• Sun. Dec 22nd, 2024

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव: तैयारियों की समीक्षा के लिए चुनाव आयोग की टीम पहुंची श्रीनगर | jammu Kashmir assembly elections election commission team in srinagar to review preparations

ByCreator

Aug 8, 2024    150843 views     Online Now 390
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: तैयारियों की समीक्षा के लिए चुनाव आयोग की टीम पहुंची श्रीनगर

श्रीनगर में चुनाव आयोग की टीम

बुधवार को जम्मू-कश्मीर चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए चुनाव आयोग की टीम 3 दिवसीय दौरे के लिए वहां पहुंच गई है. टीम की अगुवाई प्रमुख चुनाव आयुक्त राजीव कुमार कर रहे हैं. चुनाव आयोग की टीम विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेगी. इसके साथ ही राजनीतिक दलों से बातचीत करके उनका फीडबैक भी लेगी.

राजीव कुमार के नेतृत्व में टीम एसकेआईसीसी (शेर-ए-कश्मीर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र) में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेगी. जम्मू-कश्मीर के निर्वाचन आयोग कार्यालय ने राजनीतिक दलों को ईसीआई के साथ बैठक के लिए आमंत्रित किया था. आयोग के अधिकारियों ने बताया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, बीजेपी और कांग्रेस सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बैठक के लिए बुलाया गया है. सभी को टाइम स्लॉट दिया गया है.

जिले वार होगी बैठक

प्रमुख चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के साथ चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और एस एस संधू भी हैं. आयोग सभी जिलों के चुनाव अधिकारियों के साथ बैठक करेगा. साथ ही पुलिस अधीक्षक, मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ भी तैयारियों की समीक्षा होगी.

ईडी के साथ भी होगी बैठक

3 दिवसीय दौरे के आखिरी दिन 10 तारीख को ईसीआई की टीम प्रवर्तन एजेंसियों के साथ बैठक करेगी. उसी दिन जम्मू में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करके समीक्षा की जानकारी मीडिया में साझा करेगी. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र शासित में चुनाव के लिए 30 सितंबर की डेडलाइन दी है. चुनाव आयोग उससे पहले ही तैयारियों की समीक्षा कर लेगा.

पदों की रिक्तियों से हो रही थी देरी

See also  Apple iPhone बनाने वाली Foxconn भारत में नहीं दे रही शादीशुदा महिलाओं को नौकरी? क्या है पूरा मामला | Apple iPhone Supplier Foxconn In India Rejecting Married Women Job Application Report

प्रमुख चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इस साल मार्च के महीने में केंद्र शासित प्रदेश का दौरा किया था. तब उन्होंने कहा था कि जल्द से जल्द से जम्मू- कश्मीर में चुनाव कराए जाएंगे. उस समय तक 2 आयुक्तों के पद खाली थे. जो की बाद में लोकसभा के चुनाव की घोषणा के बाद भर गए थे.

लोकसभा चुनाव में हुए थे रिकॉर्ड मतदान

लोकसभा चुनाव के दौरान जम्मू- कश्मीर में रिकॉर्ड मतदान हुए थे. उस समय चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा था कि, ”चुनाव में इस तरीके की भागीदारी आगामी विधानसभा चुनाव के सकारात्मक है”.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL