• Mon. Dec 23rd, 2024

सुहागरात पर बेडरूम में दूल्हे ने किया ऐसा कांड, दुल्हन की हो गई मौत… सामने आई ये वजह | Karnataka groom did such crime in bedroom on wedding night bride died suhagrat kolar this reason came to light stwtg

ByCreator

Aug 8, 2024    150836 views     Online Now 458
सुहागरात पर बेडरूम में दूल्हे ने किया ऐसा कांड, दुल्हन की हो गई मौत... सामने आई ये वजह

प्रतीकात्मक तस्वीर.

कर्नाटक के कोलार में एक दूल्हा अपनी दुल्हन को ब्याह कर घर लाया. रस्म-रिवाज के बाद बारी आई सुहागरात की. दूल्हा-दुल्हन जैसे ही बेडरूम में गए, आपस में भिड़ गए. एक दूसरे को इतना पीटा कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. परिवार ने आनन-फानन में दोनों को अस्पताल पहुंचाया. लेकिन दुल्हन की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि, दूल्हे का इलाज जारी है.

घटना केजीएफ तालुरा के चंबरासनहल्ली इलाके की है. नवीन और लिकिता का शादी 7 अगस्त को धूमधाम से हुई. लिकिता को ब्याह कर नवीन अपने घर लाया. बारात शाम के समस वापस लौटी. दुल्हन लिकिता का स्वागत किया गया. लेकिन सुहागरात के लिए जैसे ही दोनों कमरे में गए. उनके कमरे से चीखने-चिल्लाने की आवाजें आने लगीं.

यह सुनकर घर वाले भी टेंशन में आ गए. वो दरवाजा खटखटाने लगे. लेकिन न तो दूल्हा और न ही दुल्हन ने दरवाजा खोला. थोड़ी देर बाद जब उन्होंने दरवाजा खोला तो अंदर का नजारा देख घर वाले दंग रह गए. दंपति खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था. चीजें यहां वहां बिखरी हुई थीं. फौरन दोनों को इलाज के लिए केजीएफ अस्पताल ले जाया गया. यहां दुल्हन लिकिता की मौत हो गई. दूल्हे नवीन की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

ये भी पढ़ें

लड़ाई का कारण पता नहीं

लड़ाई क्यों हुई, यह अभी तक स्पष्ट रूप से पता नहीं लग पाया है. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि नवीन ने शराब पी रखी थी. इसी बात पर दोनों में लड़ाई हुई होगी. जब तक नवीन को होश नहीं आ जाता, लड़ाई के असल कारण का पता नहीं लग सकता.

See also  BIG BREAKING: एमपी के रायसेन में गणेश विसर्जन जुलूस पर धर्म विशेष के लोगों ने फेंकी चप्पल, इलाके में धारा-144 लागू, असामाजिक तत्वों ने कई गाड़ियां जलाई, भारी पुलिस बल तैनात

दोनों घरों में पसरा मातम

घर वालों की मानें तो लिकिता और नवीन की ये लव मैरिज थी. दोनों का पहले से ही अफेयर था. परिवार वालों को मनाने के बाद यह रिश्ता पक्का हुआ था. फिर 7 अगस्त को शादी हुई. लेकिन शादी के चंद घंटों के बाद ही दुल्हन की मौत से मातम पसर गया. दुल्हन के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL