वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू 49 किलोग्राम कैटेगरी में पेश करेंगी चुनौती. Image Credit source: Clive Brunskill/Getty Images
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए मेडल की एक उम्मीद विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफिकेशन के साथ खत्म हो गई. अब सबकी नजरें लग गई हैं दिग्गज वेटलिफ्टर साइखोम मीराबाई चानू पर, जो आज रात वेटलिफ्टिंग में महिलाओं के 49 किलोग्राम भारवर्ग में भारत की ओर से चुनौती पेश करेंगी. पिछले ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई चानू इस इवेंट में भारत की एकमात्र दावेदार हैं. रात में ठीक 11 बजे साउथ पेरिस एरिना में ये मुकाबला शुरू होगा, जिसमें मीराबाई समेत कुल 12 खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं. भारतीय फैंस को उम्मीद रहेगी कि मीराबाई लगातार दूसरी बार मेडल जीतकर लौटें.
टोक्यो ओलंपिक में जीता था मेडल
29 साल की मीराबाई चानू अपने तीसरे ओलंपिक में हिस्सा ले रही हैं. इससे पहले उन्होंने 2016 के रियो ओलंपिक में डेब्यू किया था, जहां उन्हें सफलता नहीं मिली थी. फिर टोक्यो ओलंपिक 2020 में मीरा ने कहर बरपाते हुए सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में भारत का पहला मेडल जीता था. साथ ही ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली भारत की सिर्फ दूसरी महिला एथलीट बनीं थीं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login