नीट पीजी परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त को किया जाएगा.Image Credit source: freepik
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) की ओर से कल, 8 अगस्त को नीट पीजी 2024 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. हाॅल टिकट जारी होने के बाद रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर 11 अगस्त को किया जाएगा.
परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी. एग्जाम सिटी स्लिप पहले ही जारी की जा चुकी है. मेडिकल पीजी पाठ्यक्रम की कुल 52 हजार सीटों पर एडमिशन के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. पहले इस परीक्षा का आयोजन 23 जून को किया जाना था, लेकिन 22 जून को एग्जाम को कैंसिल कर दिया गया था.
NEET PG 2024 कैसे करें डाउनलोड?
- आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं.
- होम पेज पर नीट पीजी 2024 एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
- अब रजिस्ट्रेशन नंबर आदि मांगी गई जानकरी को दर्ज कर सबमिट करें.
- हाॅल टिकट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब चेक करें और डाउनलोड करें.
एडमिट कार्ड पर अभ्यर्थी का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, जन्म तिथि, परीक्षा का समय और रिपोर्टिंग टाइम आदि कई महत्वपूर्ण चीजें दर्ज होंगी. अभ्यर्थी को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले अपने केंद पर पहुंचना होगा. एग्जाम से संबंधित किसी की जानकारी के लिए अभ्यर्थी NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि NBEMS का किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर कोई आधिकारिक अकाउंट नहीं है. इस संबंध में संस्थान ने पहले ही नोटिस जारी कर अभ्यर्थियों को अलर्ट किया था.
बिना हाॅल टिकट नहीं मिलेगी एंट्री
बिना हाॅल टिकट किसी भी अभ्यर्थी को एग्जाम हाॅल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. एडमिट कार्ड के साथ परीक्षार्थी को एक फोटो युक्त आधिकारिक पहचान पत्र जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईकार्ड लेकर जाना होगा.
ये भी पढ़ें- नीट यूजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन कब से होगा शुरू? यहां जानें डेट
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login