• Fri. Apr 4th, 2025

आरोप साबित हुए तो छोड़ दूंगा राजनीति…दिल्ली जाने की बात झूठ, अजित ने सुप्रिया को दी चुनौती | Ajit Pawar counterattack on NCP mp Supriya Sule If allegations proved I will leave politics

ByCreator

Aug 3, 2024    150873 views     Online Now 352
आरोप साबित हुए तो छोड़ दूंगा राजनीति...दिल्ली जाने की बात झूठ, अजित ने सुप्रिया को दी चुनौती

सुप्रिया सुले और अजित पवार.

विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अपनी बहन और एनसीपी सासंद (शरद गुट) सुप्रिया सुले के आरोपों पर पलटवार किया है. उन्होंने भेष बदलकर दिल्ली जाने के आरोपों को खारिज कर दिया है. डिप्टी सीएम ने कहा कि अगर यह साबित हो जाए कि मैं भेष बदलकर दिल्ली गया था तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा और अगर नहीं तो आरोप लगाने वाले राजनीति से संन्यास ले लें.

सुप्रिया सुले ने अजित पर भेष बदलकर दिल्ली आने और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने का आरोप लगाया था. उन्होंने बोर्डिंग पास अपना नाम भी बदला लिया था. इस मसले को उन्होंने संसद में भी उठाया था और इस पर जांच की मांग की थी. सुले ने कहा कि दिल्ली और मुंबई की लॉ इंफोर्समेंट एजेंसियों को इसकी जांच करनी चाहिए. बहन सुप्रिया के आरोपों पर अजित पवार ने कहा है कि वो छिपकर राजनीति नहीं करते. भेष बदलकर दिल्ली जाने की बात साबित हो जाए तो राजनीति छोड़ दूंगा.

अजित पवार ने कहा कि मैं छिपकर राजनीति नहीं कर रहा हूं. लेकिन खबरें प्लांट करके हमें बदनाम किया जाता है. एक फर्जी कहानी बनाई जा रही है. अच्छी योजनाएं आने से विरोधी हिल जाते हैं. यह झूठ है कि मैं भेष बदलकर दिल्ली गया था. अगर मुझे जाना है तो मैं खुलकर जाऊंगा. मुझे डरने की जरूरत नहीं है. अजित पवार पिछले साल जुलाई को महायुति में शामिल हुए थे और सीधे डिप्टी सीएम की शपथ ली थी. उनके साथ 40 विधायक चले गए थे.

See also  Video : गणेश उत्सव कार्यक्रम में 'ऊँ नम: शिवाय' भजन पर परफॉर्म करते कलाकार के लड़खड़ाए पैर, फिर स्टेज पर ही चली गई जान

महाराष्ट्र में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव है. इससे पहले राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. अजित को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. कुछ लोगों का मानना है कि महाअघाड़ी में उनकी वापसी हो सकती है तो वहीं कुछ का कहनाहै कि अजित एनडीए के साथ ही विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. दरअसल, लोकसभा चुनाव में चार में से केवल एक सीट मिलने के बाद बीजेपी में उनकी कोई खासा पूछ हो नहीं रही है. इसके बाद से ही ये कहा जाने लगा कि अजित पवार समय के साथ कुछ भी कर सकते हैं.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL