बिहार पुलिस में 22 हजार पदों पर भर्तियां होनी हैं. Image Credit source: bihar police instagram
बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए बहुत ही अच्छी खबर है. बिहार पुलिस में कांस्टेबल और एसआई के कुल 22 हजार पदों पर बहाली की जाएगी. इस भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और जल्द ही इसका विज्ञापन भी जारी किया जाएगा और यह भर्ती इस साल पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है. आइए जानते हैं कि विज्ञापन कब तक जारी किया जा सकता है.
कार्मिक विभाग के डीआईडी रंजीत कुमार मिश्रा के अनुसार बिहार पुलिस में कांस्टेबस के 20 हजार से अधिक और एसआई के करीब दो हजार पदों पर भर्तियों का प्रस्ताव है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस भर्ती का विज्ञापन इस माह में जारी होने की संभावना है. यह भर्ती केंद्रीय कांस्टेबल चयन बोर्ड, बिहार की ओर से की जाएगी और आवेदन ऑनलाइन मोड में मांगे जाएंगे.
कांस्टेबल के 21391 पदों पर हो रही भर्ती
बिहार पुलिस में कांस्टेबल के 21,391 पदों पर भर्तियों के लिए लिखित परीक्षा का शेड्यूल और एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. परीक्षा का आयोजन राज्य भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त 2024 को किया जाएगा.
एग्जाम एक ही शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा. जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक एडमिट कार्ड नहीं डाउनलोड किया है. वह आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर हाॅल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.
क्या है एग्जाम गाइडलाइन?
अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर एग्जाम समय से करीब 1 घंटे पहले पहुंचना होगा. बिना प्रवेश पत्र के किसी भी कैंडिडेट को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी. एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो युक्त आधिकारिक पहचान पत्र भी एग्जाम सेंटर पर लेकर जाना होगा. परीक्षा केंद्र पर मोबाइल या किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को लेकर जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है.
ये भी पढ़े – बैंकों में निकली हैं 4455 पदों पर भर्तियां, जल्द करें अप्लाई
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login