अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और रूसी राष्ट्रपति पुतिन. (फाइल फोटो)
अमेरिका और रूस ने सोवियत इतिहास के बाद गुरुवार को बंदियों की अपनी सबसे बड़ी अदला-बदली पूरी की. इसके अंतर्गत मॉस्को ने वॉल स्ट्रीट जर्नल के रिपोर्टर इवान गेर्शकोविच और मिशिगन के कॉर्पोरेट सुरक्षा कार्यकारी पॉल व्हेलन और व्लादिमीर कारा मुर्जा समेत असंतुष्टों को रिहा कर दिया. उन्होंने कहा कि इस समझौते के तहत एक-दूसरे के यहां जेलों में बंद लगभग दो दर्जन लोग मुक्त किए जाएंगे.
राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आदेश पर फरवरी 2022 में रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण किए जाने के कारण शीतयुद्ध के बाद वाशिंगटन और मॉस्को के बीच संबंध सबसे निचले स्तर पर आ गए थे, लेकिन इसके बावजूद बंदियों की अदला-बदली के लिए पिछले दरवाजे से गुप्त बैठकें होती रहीं.
रूस और अमेरिका के बीच कैदियों की अदला-बदली
यह समझौता पिछले दो वर्षों में रूस और अमेरिका के बीच कैदियों की अदला-बदली के लिए की गई बातचीत की श्रृंखला में नया है, लेकिन अन्य देशों से महत्वपूर्ण रियायतों की आवश्यकता वाला पहला सौदा है, जिसे राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने प्रशासन के अंतिम महीनों में एक कूटनीतिक उपलब्धि के रूप में घोषित किया था. अमेरिका को अपने नागरिकों की रिहाई के लिए एक बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है. रूस ने पश्चिम में गंभीर अपराधों के लिए दोषी ठहराए गए अपने नागरिकों की रिहाई पत्रकारों, असंतुष्टों और अन्य पश्चिमी बंदियों को मुक्त करने के बदले में सुनिश्चित कर ली.
रूस ने गेर्शकोविच को किया रिहा
इस समझौते के तहत रूस ने वॉल स्ट्रीट जर्नल के एक संवाददाता गेर्शकोविच को रिहा कर दिया, जिन्हें 2023 में गिरफ्तार किया था और जुलाई में जासूसी के आरोपों में दोषी ठहराया गया था. हालांकि, उन्होंने और अमेरिका ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था. इसके अलावा मिशिगन कॉर्पोरेट सुरक्षा कार्यकारी व्हेलन को भी रिहा कर दिया गया है जो 2018 से जासूसी के आरोप में जेल में थे.
रेडियो फ्री यूरोप/रेडियो लिबर्टी के पत्रकार अलसु कुर्मशेवा को भी समझौते के तहत रिहा किया गया है जिनके पास अमेरिका-रूस की दोहरी नागरिकता है और उन्हें जुलाई में रूसी सेना के बारे में गलत जानकारी फैलाने के लिए दोषी ठहराया गया था. लेकिन इन आरोपों को उनके परिवार और नियोक्ता ने खारिज किया था.
रूस के 11 राजनीतिक कैदी रिहा
रिहा किए गए असंतुष्टों में क्रेमलिन के आलोचक और पुलित्जर पुरस्कार विजेता लेखक कारा-मुर्जा भी शामिल हैं, जो देशद्रोह के आरोप में 25 साल की सजा काट रहे हैं. उनके अलावा रिहा किए गए लोगों में रूस के 11 राजनीतिक कैदी हैं, जिनमें दिवंगत रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी के सहयोगी और बेलारूस में गिरफ्तार एक जर्मन नागरिक शामिल है.
रूसियों को भेजा जाएगा घर
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि समझौते के तहत रूस ने कैदियों को रिहा कर दिया है. वहीं पश्चिम में पकड़े गए आठ रूसियों को भी घर भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि रूस ने जिन कैदियों को रिहा किया है, उनमें चार अमेरिकी, पांच जर्मन और सात रूसी नागरिक शामिल हैं जो अपने ही देश में राजनीतिक कैदी हैं.
बाइडेन ने कहा कि वह जर्मनी, पोलैंड, स्लोवेनिया, नॉर्वे और तुर्की सहित अमेरिकी सहयोगियों के आभारी हैं, जो इस परिणाम को प्राप्त करने के लिए कठिन और जटिल वार्ता के दौरान उनके साथ खड़े रहे. यह इस बात का एक उदाहरण है कि इस दुनिया में ऐसे दोस्त होना क्यों ज़रूरी है जिन पर आप भरोसा कर सकें और जिन पर निर्भर रह सकें. हमारे गठबंधन अमेरिकियों को सुरक्षित बनाते हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login