पंजाब के मंत्री हरजोत सिंह बैंस
आजाद भारत में विकसित पहले आधुनिक शहर नंगल का पुराना रूप जल्द ही बहाल किया जाएगा. यह घोषणा पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि नंगल शहर, जिसे नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड (एनएफएल) और भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड द्वारा विकसित किया गया था, समय बीतने और पिछली सरकारों की गलतियों के कारण अपनी विकसित शहर वाली पहचान खो चुका है.
हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि इस शहर के पुराने रूप को फिर से बहाल करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार विशेष ध्यान दे रही है और नंगल शहर के विकास पर 20.50 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं.
हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि सबसे पहले नंगल शहर के लिए साफ पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 10 करोड़ रुपए की लागत से एक परियोजना तैयार की गई है. जिसके तहत नंगल शहर को नहर के पानी की आपूर्ति की जाएगी. उन्होंने बताया कि वर्तमान में नंगल शहर को 2 एमडी नहर का पानी सप्लाई किया जा रहा है, जिसे बढ़ाकर 5 एमडी किया जा रहा है.
हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि 5 करोड़ रुपए नंगल के सरकारी कन्या स्कूल पर खर्च किए जाएंगे, जबकि 4.50 करोड़ रुपए से सरकारी स्कूल लड़के में एक शानदार स्विमिंग पूल बनाया जाएगा. इसके अलावा जलफा माता मंदिर का 1 करोड़ रुपए की लागत से सौंदर्यीकरण किया जाएगा.
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि तलवाड़ा गांव में स्थापित किए जा रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से जवाहर मार्केट, इंदिरा नगर में सीवरेज की समस्या पूरी तरह खत्म हो जाएगी. उन्होंने आगे बताया कि रेलवे रोड का सीवरेज का काम जल्द पूरा हो जाएगा.
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उनका सपना है कि नंगल शहर को पर्यटन मानचित्र पर फिर से उभारा जाए, जिसके लिए सबसे पहले शहर की समस्याओं को दूर करने की आवश्यकता है और वे इसी दिशा में काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि नंगल शहर में बहुत जल्द एक विश्व स्तरीय संग्रहालय भी तैयार किया जा रहा है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login