• Sun. Dec 22nd, 2024

FasTag KYC Update: फास्टैग में केवाईसी कराने का लास्ट मौका! घर बैठे ऐसे करें अपडेट | ihmcl fastag kyc update online how to update kyc in fastag check fastag kyc last date

ByCreator

Aug 1, 2024    150858 views     Online Now 429
FasTag KYC Update: फास्टैग में केवाईसी कराने का लास्ट मौका! घर बैठे ऐसे करें अपडेट

Fastag Kyc Update Last Date: चेक करें लास्ट डेट और पूरा प्रोसेसImage Credit source: X/IMHCL/Freepik

फास्टैग से जुड़े नियमों (FasTag Rules) में आज 1 अगस्त से बड़ा बदलाव हो गया है. NPCI यानी नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की नई गाइडलाइन्स आई हैं और नई गाइडलाइन्स के अनुसार, लोगों को फास्टैग में केवाईसी अपडेट का एक और मौका दिया जा रहा है. नई गाइडलाइन्स के मुताबिक, अगर आपका फास्टैग 5 साल से पुराना हो गया है तो आपको अपना फास्टैग बदलना होगा.

आपका फास्टैग अगर तीन साल से ज्यादा पुराना है तो FasTag KYC करना अनिवार्य है. आप लोग के पास 31 अक्टूबर तक फास्टैग में केवाईसी अपडेट (FasTag KYC Last Date) करने का मौका है. अब ऐसे में आप लोगों के भी ज़ेहन में ये सवाल उठ रहा होगा कि फास्टैग में केवाईसी करें तो करें कैसे? आज हम आपको बताएंगे कि अगर आपके पास imhcl fastag या फिर किसी भी बैंक का फास्टैग तो आप कैसे केवाईसी अपडेट करा सकते हैं?

imhcl Fastag KYC Update Online: ऐसे करें अपडेट

सबसे पहले ihmcl (इंडियन हाईवे मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड) की आधिकारिक साइट https://fastag.ihmcl.com पर जाएं. इसके बाद ऊपर की तरफ दिख रहे लॉग-इन बटन पर क्लिक करें, इसके बाद मोबाइल नंबर और कैप्चा डालकर Get OTP पर क्लिक करें. फास्टैग के साथ जो नंबर लिंक है उसी नंबर को डालें, आपके रजिस्टर नंबर पर ओटीपी आएगा.

ये भी पढ़ें

Fastag Log In

(फोटो क्रेडिट- fastag.ihmcl.com)

ओटीपी डालने के बाद लॉग-इन करें, लॉग-इन करने के बाद लेफ्ट साइड में माय प्रोफाइल टैब पर क्लिक करें. प्रोफाइल टैब पर टैप करते ही आपके सामने KYC टैब आ जाएगा.

Fastag

(फोटो क्रेडिट- fastag.ihmcl.com)

केवाईसी टैब पर टैप करने के बाद मांगी गई जानकारी और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें जैसेDL, RC, फोटो, एड्रेस प्रूफ आदि. डॉक्यूमेंट्स और जानकारी देने के बाद सबमिट दबाएं.

Fastag Kyc Update

(फोटो क्रेडिट- fastag.ihmcl.com)

Bank FasTag KYC Update: ऐसे करें अपडेट

अगर आपके पास किसी भी बैंक का फास्टैग है तो आपको बैंक से अपनी केवाईसी डिटेल्स को अपडेट करवाना होगा. आप नजदीकी ब्रांच में जाकर फास्टैग केवाईसी अपडेट के लिए रिक्वेस्ट फॉर्म सबमिट कर सकते हैं. एप्लिकेशन फॉर्म भरें और बैंक में सबमिट करें, बैंक आपके फास्टैग में केवाईसी डिटेल्स को अपडेट कर देगा. इसके अलावा आप अपने रिलेशनशिप मैनेजर से भी संपर्क कर सकते हैं और जान सकते हैं कि FASTag में KYC को कैसे अपडेट कर सकते हैं?

See also  ईरान के हमले की आशंका के बीच आगे आए 3 देश...हमास, इजराइल और ईरान से की ये अपील | uk france germany issue joint statement on middle east conflict urges truce from hamas and israel

FasTag KYC Documents: इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत

  • वैलिड पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • मतदाता पहचान पत्र (वोटर आईडी कार्ड)
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL