पुलिस अधीक्षक ने पीएसी कांस्टेबल पर घोषित किया 25 हजार का इनाम
गाजीपुर जिले के आलम पट्टी इलाके में 12 जुलाई की रात को PAC कांस्टेबल नरेंद्र कुशवाहा की बेटी का शादी समारोह था. शादी में नरेंद्र कुशवाहा के ही साथी PAC जवान रविंद्र नाथ सिंह ने शराब के नशे में धुत होकर खुद और अपने साथियों के साथ मिलकर कई राउंड फायरिंग की थी, जिसमें करीब छह बाराती घायल हुए थे. इस मामले में पुलिस ने रविंद्र नाथ सिंह और डायल-112 के ड्राइवर अरविंद सिंह यादव पर मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन यह दोनों फरार चल रहे हैं, जिसको देखते हुए अब पुलिस ने दोनों के ऊपर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है.
12 जुलाई की रात नरेंद्र कुशवाहा की बेटी की शादी का कार्यक्रम पूरी धूमधाम से चल रहा था. बाराती और घराती DJ पर मस्ती में नाच रहे थे. इसी दरम्यान कन्या पक्ष की तरफ से रविंद्र नाथ सिंह, जो भुलनपुर वाराणसी PAC में कांस्टेबल के पद पर तैनात था, शादी में आया हुआ था. वह नशे में धुत होकर DJ पर डांस करने के लिए लोगों से लड़ने-झगड़ने लगा. परिवार के ही कुछ लोगों ने उसे मैरिज हाल के एक कमरे में बंद कर दिया, लेकिन कुछ देर बाद वह किसी तरह से मैरिज हॉल से निकल कर चला गया और करीब एक से दो घंटे के बाद अपने साथियों के साथ मैरिज हॉल आ पहुंचा.
बारातियों पर की फायरिंग
उस समय बारात की द्वार पूजा का कार्यक्रम चल रहा था. नशे में धुत रविंद्र नाथ सिंह और अरविंद सिंह यादव बारातियों को निशाना बनाकर गोली चलाने लगे. इस दौरान बारातियों ने दोनों को पकड़ लिया, लेकिन वह फायर करते रहे और लोग इधर-उधर भागते रहे. इनके गोली चलाने से करीब छह लोग घायल हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल गाजीपुर और बाद में ट्रामा सेंटर वाराणसी को भेजा गया था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों के खिलाफ नामजद और कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.
ये भी पढ़ें
SP ने घोषित किया 25-25 हजार का इनाम
फायरिंग करने के दौरान अरविंद यादव का ID कार्ड गिर गया था, जिसके आधार पर पुलिस ने शिनाख्त करके मुकदमा दर्ज किया. वहीं इस घटना को बीते करीब 18 से 20 दिन होने को हैं, लेकिन दोनों कांस्टेबल पुलिस का सहयोग करने के बजाय अभी तक फरार चल रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने अब सख्त रवैया अपनाते हुए दोनों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है.
ASP सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद ने बताया कि मैरिज हॉल में शादी समारोह में फायरिंग करने के आरोप में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस के द्वारा लगातार उनके ठिकानों पर दबिश भी दी गई. उनके अधिकारियों को लिखित पत्र भी भेजा गया, लेकिन अभी तक दोनों ने सरेंडर नहीं किया और न ही उनके बारे में कुछ पता चल पाया. ऐसे में अब पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दोनों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login