• Fri. Jan 3rd, 2025

इंस्टाग्राम रील और कत्ल के पैटर्न से दिखी आशिक की सनक… यशश्री के कातिल दाऊद शेख का खुला चिट्ठा | Mumbai Lover madness shown through Instagram reel pattern of murde Yashshree killer Dawood Shaikh stwtg

ByCreator

Jul 30, 2024    1508129 views     Online Now 353
इंस्टाग्राम रील और कत्ल के पैटर्न से दिखी आशिक की सनक... यशश्री के कातिल दाऊद शेख का खुला चिट्ठा

दाऊद शेख को लेकर नए खुलासे.

महाराष्ट्र के मुंबई में बहुचर्चित यशश्री शिंदे हत्याकांड में पुलिस ने कातिल दाऊद को गिरफ्तार कर लिया है. उसे लेकर पुलिस ने काफी चौंकाने वाले खुलासे भी किए हैं. पुलिस की मानें तो आरोपी दाऊद शेख इंस्टाग्राम पर सैड सॉन्ग्स पर रील बनाकर डालता था. उसके कई रील पुलिस ने देखे. पाया कि वो पहले से ही बदला लेने की चाह में था. यही नहीं, यशश्री के कत्ल के पैटर्न से भी कई चीजें इस ओर इशारा कर रही हैं कि बदले की आग में जलकर ही दाऊद ने इस वारदात को अंजाम दिया.

पुलिस सूत्रों की मानें तो दाऊद अपने दोस्तों और करीबियों को शुरू से ही यह कहता था- यशश्री का चेहरा बहुत खूबसूरत है. मुझे उसके चेहरे से प्यार हो गया है. लेकिन इसी चेहरे ने जब उसे साल 2019 में जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. तो वो गुस्से से तिलमिला उठा. इसलिए उसने यशश्री से बदला लेने के लिए उसे 25 जुलाई के दिन मार डाला. हत्या के बाद उसके उसी खूबसूरत चेहरे को कुचल दिया, जिसे वो सबसे ज्यादा पसंद करता था. फिर लाश को उरण रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में फेंक दिया.

छाती पर किए वार

ये भी पढ़ें

20 साल की यशश्री के प्राइवेट पार्ट पर भी दाऊद ने कई वार किए, क्योंकि उस पर छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया गया था. पुलिस की मानें तो दाऊद ने यशश्री की छाती पर भी धारदार हथियार से कई वार किए. ऐसा इसलिए क्योंकि 2019 में यशश्री ने उस पर छाती छूने का आरोप लगाया था. फिलहाल आरोपी दाऊद को मुंबई पुलिस ने कर्नाटक के गुलबर्गा से गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ की जाएगी, जिसके बाद मामले में कई नए खुलासे होंगे.

See also  एक तरफ युद्धविराम की बात, दूसरी तरफ इजराइल ने जारी किया गाजा सिटी खाली करने का फरमान | israel gaza city hamas doha ceasefire war

सीसीटीवी फुटेज में दिखा कातिल

मामले में सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. 25 जुलाई को सीसीटीवी में यशश्री उसी सड़क पर चलते दिख दे रही है, जहां आगे चलकर झाड़ियों से उसकी लाश मिली थी. थोड़ी ही देर बाद इसी सड़क पर उसके पीछे दाऊद शेख चलकर जाता दिख रहा है. पुलिस ने बताया- इस मामले में तीसरे शख्स की भी एंट्री हुई है. हत्याकांड के बाद दाऊद ने इसी तीसरे शख्स से फोन पर कई बार बात की थी. पुलिस ने शख्स से पूछताछ शुरू कर दी है. मामले में अब आगे क्या-क्या खुलासे होते हैं, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL