• Sun. Dec 22nd, 2024

गजब का फैन! नीरज चोपड़ा से मिलने के लिए साइकिल चलाकर 2 साल में भारत से पहुंचा फ्रांस | Neeraj Chopra fan cycling from India to France in 2 years to meet him Paris Olympics 2024

ByCreator

Jul 29, 2024    150853 views     Online Now 326
गजब का फैन! नीरज चोपड़ा से मिलने के लिए साइकिल चलाकर 2 साल में भारत से पहुंचा फ्रांस

मिल गया नीरज चोपड़ा का जबड़ा फैनImage Credit source: Lintao Zhang/Getty Images

नीरज चोपड़ा को भला कौन नहीं जानता. वह भारत के स्टार एथलीट हैं और पेरिस ओलंपिक में अपना जलवा बिखेरने के लिए एकदम तैयार हैं. इस बीच नीरज चोपड़ा का एक जबड़ा फैन काफी चर्चा में है, जो साइकिल चलाकर भारत से फ्रांस पहुंचा है. हैरान करने वाली बात ये है कि वो पिछले दो साल से साइकिल ही चला रहा है. उसने 15 अगस्त 2022 को अपनी साइकिल यात्रा की शुरुआत केरल के कालीकट से पेरिस के लिए की थी और इस दौरान उसने लगभग 22 हजार किलोमीटर का सफर तय किया और 30 देशों की यात्रा कर पेरिस पहुंच गया.

नीरज के इस फैन का नाम फायिस असरफ अली है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अली ‘शांति और एकता’ का संदेश लेकर भारत से लंदन तक अपने साइकिल मिशन पर निकले थे. इस दौरान उन्होंने कुल 17 देशों की यात्रा की, जिसके बाद वह 2023 में बुडापेस्ट में रुके और इसी बीच उन्हें पता चला कि उनका स्टार खिलाड़ी और टोक्यो ओलंपिक का गोल्ड मेडलिस्ट भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा बुडापेस्ट में ही रुके हुए हैं तो उनकी उनसे मिलने की इच्छा जाग उठी.

पहली बार नीरज से मिलने का मौका

अली ने फिर तुरंत ही अपने एक जानकार और केरल के एक जाने-माने कोच को फोन घुमा दिया और वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए गए नीरज चोपड़ा से मिलने की इच्छा जाहिर कर दी. ये पहला मौका था जब वह अपने पसंदीदा खिलाड़ी से मिले थे. इस दौरान नीरज ने उनसे कहा कि जब आप लंदन जा रहे हैं तो ओलंपिक के लिए पेरिस क्यों नहीं आ रहे हैं? बस फिर क्या, अली पेरिस जाने के लिए भी तैयार हो गए, क्योंकि उन्होंने सोचा कि पेरिस में उनके पसंदीदा खिलाड़ी से मिलने का एक शानदार मौका मिलेगा, ऐसे में वो इस मौके को हाथ से कैसे जाने देते. उन्होंने जरूरी वीजा लिया और पेरिस के लिए निकल पड़े.

See also  केजरीवाल को उत्तराधिकारी चुन लेना चाहिए... जेल भेजे जाने के सवाल पर बोले अमित शाह | Union Home Minister Amit Shah CM Arvind Kejriwal successor declare Delhi seven lok sabha seats

ये भी पढ़ें

साइकिल से बॉर्डर पार करने में दिक्कत नहीं

पेशे से इंजीनियर अली ने पीटीआई को बताया कि वह अपने साथ हमेशा 50 किलो का वजन लेकर चलते हैं, जिसमें उनकी साइकिल से लेकर चार जोड़ी कपड़े, सोने के लिए एक टेंट और स्लिपिंग बैग आदि शामिल हैं. उन्होंने ये भी बताया कि वो कभी भी किसी होटल में नहीं रुकते. अली के मुताबिक, बॉर्डर पार करने के लिए साइकिल चालक को सिर्फ वीजा की जरूरत होती है, इसके अलावा उन्हें किसी दूसरे डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ती.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL