सरकार ने 29 जुलाई से 60 रुपए प्रति किलोग्राम टमाटर बेचने का ऐलान किया है.
बीते करीब एक महीने में दिल्ली में टमाटर की कीमत में 37 रुपए प्रति किलोग्राम का इजाफा हो गया है. वहीं दूसरी ओर अगर पूरे देश में औसत कीमत की बात करें में इसमें 18 रुपए से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी हैं. ये परिस्थितियां सिर्फ सरकारी कीमतों की हैं, जो उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय जारी करता है. जो रेहड़ी पटरी की कीमतों में आंका जाए तो दिल्ली में टमाटर की कीमतें 90 से 100 रुपए प्रति किलोग्राम के पार चली गई हैं.
इस महंगाई की वजह से सिर्फ दिल्ली ही नहीं देश के अधिकांश उपभोक्ता परेशान हैं. अब आम लोगों को राहत देने के लिए सरकार की ओर से बड़ा ऐलान किया गया है. केंद्र की सत्ता ने आम लोगों को राहत देते हुए टमाटर की कीमतों को 60 रुपए प्रति किलोग्राम बेचने का ऐलान कर दिया है. इसकी जिम्मेदारी भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ यानी एनसीसीएफ को दी गई है. एनसीसीएफ 29 जुलाई से अपने केंद्रों से रियायती दर पर टमाटर बेचना शुरू करेगा. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर सरकार की ओर से किस तरह का ऐलान किया है.
60 रुपए में मिलेगा टमाटर
टमाटर की बढ़ती कीमतों से राहत देने के लिए भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (एनसीसीएफ) सोमवार से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र-दिल्ली क्षेत्र में 60 रुपए प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर टमाटर बेचना शुरू करेगा. यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब उत्पादक केंद्रों में हाल ही में हुई बारिश के कारण आपूर्ति में व्यवधान के कारण टमाटर की कीमतों में उछाल आया है. एनसीसीएफ ने बयान में कहा कि यह सुविधा 29 जुलाई, 2024 को शुरू होगी और आने वाले दिनों में धीरे-धीरे दिल्ली-एनसीआर के अन्य स्थानों तक विस्तारित होगी.
37 रुपए महंगा हुआ टमाटर
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 27 जुलाई को दिल्ली में खुदरा टमाटर की कीमतें 77 रुपए प्रति किलोग्राम थीं, लेकिन गुणवत्ता और स्थानीयता के आधार पर कुछ क्षेत्रों में कीमतें 90 से 100 रुपए प्रति किलोग्राम से अधिक हो गई हैं. अगर सरकारी आंकड़ों को ही देख लें तो जुलाई के ही महीने में टमाटर की कीमतों में 37 रुपए प्रति किलोग्राम का इजाफा हो चुका है. 30 जून को दिल्ली में सरकारी टमाटर की कीमतें 40 रुपए प्रति किलोग्राम थी, जोकि प्याज की कीमतों के मुकाबले 10 रुपए प्रति किलोग्राम कम थीं. जबकि शनिवार को प्याज की कीमतें 50 रुपए ही देखने को मिली हैं. वहीं दूसरी ओर पूरे देश की औसत कीमतों की बात करें तो टमाटर के दाम में 18.20 रुपए प्रति किलोग्राम का इजाफा देखने को मिला है. 30 जून को औसत कीमत 50.82 रुपए प्रति किलोग्राम थी.
कहां-कहां मिलेगा सस्ता टमाटर
संघ ने कहा कि सब्सिडी वाले टमाटर कृषि भवन, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोधी कॉलोनी, हौज खास, संसद मार्ग, आईएनए मार्केट और नोएडा, रोहिणी और गुरुग्राम के कई इलाकों सहित विभिन्न स्थानों पर उपलब्ध होंगे. इस पहल का उद्देश्य बाजार को स्थिर करना और उपभोक्ताओं को लागत में पर्याप्त राहत प्रदान करना है. एनसीसीएफ ने कहा कि यह हस्तक्षेप उपभोक्ताओं पर बढ़ती खाद्य कीमतों के प्रभाव को कम करने के लिए सरकार के प्रयासों को रेखांकित करता है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login