• Sun. Dec 22nd, 2024

मदद को चिल्लाती रही कृति, दूर खड़ी देखती रहींं लड़कियां, बेंगलुरु मर्डर की दर्दनाक कहानी | Bengaluru PG Murder Kriti begging for help no one came she died stwn

ByCreator

Jul 27, 2024    150861 views     Online Now 226
मदद को चिल्लाती रही कृति, दूर खड़ी देखती रहींं लड़कियां, बेंगलुरु मर्डर की दर्दनाक कहानी

तड़पती रही कृति लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया

बेंगलुरु में पीजी में रहने वाली एक लड़की की दर्दनाक हत्या का मामला सामने आया है. छात्रा की हत्या उसी की फ्रेंड के बॉयफ्रेंड ने की है. इस हत्याकांड का वीडियो भी सामने आया है जिसमें युवती खुद को बचाती हुई दिखाई दे रही है और लेकिन हत्यारा उस पर चाकू से लगातार वार कर रहा है. इस हत्याकांड के वीडियो में एक और दहला देने वाली बात सामने आई है, जब युवती पर घायल हालत में छोड़कर हत्यारा वहां से चला गया, तब युवती करीब डेढ़ मिनट तक तड़पती रही लेकिन पीजी में रहने वाली लड़कियां उसे दूर से देखती रहीं और कोई उसके पास मदद के लिए नहीं गया.

बेंगलुरु के कोरमंगला इलाके के पीजी में 24 साल की कृति कुमारी रह रही थी. उसे अपनी सहेली की मदद करना इतना भारी पड़ गया कि उसकी सहेली के बॉयफ्रेंड ने ही उसकी हत्या करने की ठान ली. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अभिषेक नाम का शख्स कृति के पीजी पहुंचा और तीसरी मंजिल पर जाकर कृति के कमरे की घंटी बजाई. दरवाजा जैसे ही खुला अभिषेक ने चाकू निकाला और कृति पर कई बार वार कर दिए. कृति को तड़पता छोड़कर अभिषेक वहां से फरार हो गया.

दूर से देखती रहीं, तड़पती रही कृति

कृति गलियारे में गहरे जख्मों के साथ तड़प रही थी. पीजी में साथ रहने वाली लड़कियां गलियारे में दूर से ही कृति को देख रही थीं लेकिन कोई उसके पास नहीं गया. किसी ने उसकी मदद नहीं की. अगर समय से कृति को मदद मिल जाती तो शायद उसकी जान बच सकती थी. लेकिन किसी ने मानवता के नाते भी उसकी मदद नहीं की. पुलिस जब तक मौके पर पहुंची तब तक देर हो चुकी थी और कृति की मौत हो गई थी.

See also  रेलवे में निकली नर्सिंग अधीक्षक सहित विभिन्न पदों पर भर्तियां, 17 अगस्त से करें आवेदन | RRB railway Paramedical Recruitment 2024 Notification out Apply from 17 August check details here

सीसीटीवी में हुए कई खुलासे

बिहार की रहने वाली कृति की हत्या के तीन दिन बाद पुलिस ने बॉयफ्रेंड अभिषेक को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. पुलिस को मंगलवार रात करीब 11.14 पर कृति के मर्डर की सूचना मिली तो पुलिस पहुंची. पुलिस ने पीजी में लगे सीसीटीवी चेक किए. सीसीटीवी फुटेज में हैरान करने वाले विजुअल सामने आए. विजुअल में साफ दिख रहा था कि कैसे कृति पर हत्यारे ने एक के बाद एक कई वार किए. हमले के बाद करीब 90 सेकंड तक कृति तड़पती रही और इसके बाद वह बेहोश हो गई.

भोपाल से है हत्यारा

इस हत्याकांड में पुलिस के सामने एक के बाद एक कई खुलासे सामने आए हैं. पुलिस के अनुसार अभिषेक नाम का शख्स मध्य प्रदेश के भोपाल का रहने वाला है. अभिषेक, कृति की दोस्त का बॉयफ्रेंड था और कुछ समय पहले ही दोनों का ब्रएकअप हुआ था. ब्रेकअप के बाद युवती अभिषेक के डर की वजह से कृति के साथ पीजी में रहने लगी थी. कृति को क्या पता था कि अपनी फ्रेंड की मदद करना ही उसके लिए मौत का सबब बन जाएगा.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL