सुसाइड का एसएमएस अलर्ट
आजकल भगदौड़ भरी जिंदगी में स्ट्रेस और एंग्जायटी होना आम सा हो गया है. कई बार स्ट्रेस इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि लोग अपने आप को ही खत्म करने की सोचने लगते हैं. इन्हीं चिताओं को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के इनोवेशन सेंटर की तरफ से एसेसमेंट ऐप डेवलप किया जा रहा है. इस ऐप को इस तरह से बनाया जा रहा है कि यदि किसी व्यक्ति के जहन में सुसाइड का ख्याल आता है तो उसके पास तुरंत एक अलर्ट मैसेज चला जाएगा. यह अलर्ट मैसेज उसे व्यक्ति से जुड़े परिवार के लोगों के पास भी जा सकेगा. इस ऐप पर अच्छे से काम करने के लिए डिपार्मेंट आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी की तरफ से 5 करोड़ रुपए दिए गए हैं.
डिप्रेशन की समस्या आमतौर पर पढ़ाई, परीक्षा और निधि जीवन में मिली असफलता के कारण होती है. कोटा में पढ़ने वाले छात्रों के सुसाइड करने में काफी इजाफा हुआ है. सरकार की तरफ से सुसाइड के बढ़ रहे मामलों को कंट्रोल करने के लिए कई तरह के कदम भी उठाए जा रहे हैं. साथ ही छात्रों के सुसाइड करने की वजह भी पता लगाने की कोशिश की गई है. छात्रों पर पढ़ाई के ज्यादा दबाह देखे जाने की स्थिति में दिनचर्या में बदलाव और स्ट्रेस न लेने के बात कही गई.
नहीं थम रहा सुसाइड का आंकड़ा
देश में बढ़ रही सुसाइड की खबरें चिंता को बढ़ाने वाली हैं. सुसाइड करने का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में जब हर क्षेत्र में जब तकनीक का सहारा लेकर तमाम तरह के बदलाव के प्रयास किया जा रहे हैं तो क्यों ना सुसाइड को कंट्रोल करने में भी इसका सहारा लिया जाए. इसी विचार को आगे बढ़ते हुए डिस्ट ने अलग-अलग संस्थाओं की मदद से सुसाइड को रोकने के लिए डेवलप करने वाले ऐप पर रिसर्च करवाना शुरू किया. इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को 5 करोड़ रुपए भी दिए गए हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login