• Mon. Dec 23rd, 2024

BSNL Plan: 797 रुपये में 300 दिनों की वैलिडिटी, Jio Airtel Vi के पास नहीं कोई तोड़! | BSNL Prepaid Plan 300 days validity with BSNL 797 Plan compete Jio, Airtel, Vi Plans

ByCreator

Jul 26, 2024    150856 views     Online Now 254
BSNL Plan: 797 रुपये में 300 दिनों की वैलिडिटी, Jio-Airtel-Vi के पास नहीं कोई तोड़!

BSNL Plan: ये है सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान

आप भी अगर अपना नंबर Jio, Airtel या फिर Vi से पोर्ट कर BSNL में स्विच होने का प्लान कर रहे हैं? तो आपको पहले BSNL Plans के बारे में सही जानकारी होना बेहद ही जरूरी है. बीएसएनएल के पास प्रीपेड यूजर्स के लिए कई शानदार प्लान्स हैं जो कम कीमत में लंबी वैलिडिटी ऑफर करते हैं.

आज हम आपको एक ऐसे ही प्लान के बारे में बताने वाले हैं जो सिर्फ 797 रुपये में आपको 300 दिनों की लंबी वैलिडिटी का बेनिफिट ऑफर करेगा. आइए जानते हैं इस प्लान के साथ कौन-कौन से बेनिफिट्स मिलते हैं?

BSNL 797 Plan Details

797 रुपये वाले इस बीएसएनएल प्लान में कंपनी की तरफ से किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (लोकल और एसटीडी) का फायदा मिल रहा है. इसके अलावा अनलिमिटेड डेटा मिलेगा लेकिन ये प्लान डेली 2 जीबी डेटा की एफयूपी लिमिट के साथ आता है.

ये भी पढ़ें

डेटा और कॉलिंग के अलावा इस प्लान के साथ हर रोज 100 एसएमएस भी दिए जाएंगे. एक बातजो यहां ध्यान देने वाली है वह यह है कि डेटा, कॉलिंग और एसएमएस तीनों ही बेनिफिट्स शुरुआती 60 दिनों के लिए हैं.

BSNL 797 Plan Validity

797 रुपये वाले इस प्लान के साथ बीएसएनएल यूजर्स को 300 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिलती है. 60 दिनों के बाद यूजर्स को डेटा, कॉलिंग और एसएमएस का इस्तेमाल करने के लिए चार्ज देना होगा जैसे कि लोकल कॉल के लिए 1 रुपये प्रति मिनट, एसटीडी कॉल के लिए 1.3 रुपये प्रति मिनट, लोकल एसएमएस के लिए 80 पैसा, एसटीडी एसएमएस के लिए 1.20 रुपये और इंटरनेशनल मैसेज के लिए प्रति मैसेज 6 रुपये देने होंगे. डेटा इस्तेमाल करने के लिए 25 पैसा प्रति एमबी के हिसाब से चार्ज लिया जाएगा.

See also  द्वितीया श्राद्ध से पायें संतान के कष्टों से निवृत्ति, जानिए क्या है पितृ श्राद्ध पक्ष पूजा विधि ...

BSNL Plan: किसके लिए फायदेमंद है ये प्लान?

ये प्रीपेड प्लान उन लोगों को पसंद आ सकता है जो लोग कम कीमत में लंबी वैलिडिटी चाहते हैं. इसका मतलब बार-बार रिचार्ज करने से छुट्टी और 300 दिनों तक सिम भी एक्टिव रहेगी. कुछ लोग ऐसा ही प्लान तलाश करते हैं जो कम कीमत में नंबर को एक्टिव रखे, अगर आप भी ऐसा ही प्लान तलाश रहे हैं तो यह प्लान आपकी पसंद बन सकता है.

Bsnl 797 Plan

(फोटो क्रेडिट – bsnl.co.in)

Jio 749 Plan Details

जियो के पास 797 रुपये का प्लान तो नहीं है लेकिन कंपनी के पास 749 रुपये वाला प्लान जरूर है. इस प्लान में 72 दिनों की वैलिडिटी के साथ हर रोज 2 जीबी डेटा और 20 जीबी एक्स्ट्रा डेटा का फायदा मिलेगा. साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस भी मिलेंगे.

Airtel 799 Plan Details

एयरटेल कंपनी के इस प्लान में रोज 1.5 जीबी डेटा, अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस के अलावा 77 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. साथ ही कंपनी की तरफ से कुछ एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी दिए जाते हैं.

Jio 749 Vs Airtel 799 Vs Vi 795 Plan

(फोटो क्रेडिट – जियो/एयरटेल/वीआई)

Vi 795 Plan Details

795 रुपये वाले इस प्लान में सिर्फ 56 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. इसके अलावा ये प्लान हर रोज 3 जीबी हाई स्पीड डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस का फायदा देगा.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

See also  टैक्सपेयर्स कृप्या ध्यान दें...साइबर ठग अब इनकम टैक्स रिफंड वाली 'गाड़ी' में चढ़ चुके हैं...अपना अकाउंट बचाकर रखें... | cyber crime fraud be aware fraudsters are making people fool through sending fraud income tax refund messages and mails
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL