• Fri. Oct 18th, 2024

Instagram मैसेज का ये हैक नहीं जानते होंगे आप? काम हो जाएगा आसान | instagram typing status hide in chat section process in hindi

ByCreator

Jul 25, 2024    150850 views     Online Now 354
Instagram मैसेज का ये हैक नहीं जानते होंगे आप? काम हो जाएगा आसान

Instagram Typing Status Hide

कई बार इंस्टाग्राम चलाते टाइम किसी से चैट करने का मन नहीं होता है. लेकिन रील्स स्क्रॉल कर रहे होते हैं तो ऑनलाइन शो होते हैं. इसके अलावा किसी की चैटिंग में मैसेज टाइपिंग स्टेट्स भी शो होता है. ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि किसी को पता ना चले कि आप टाइपिंग कर रहे हैं तो ये ट्रिक आपके काम आएगी. यहां हम आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप इंस्टाग्राम पर टाइपिंग स्टेट्स को हटा सकते हैं.

इंस्टाग्राम पर टाइपिंग स्टेटस हाइड

अगर आप भी टाइपिंग स्टेटस हाइड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है. इसके लिए बस आपको जिस शख्स से टाइपिंग स्टेट्स हाइड करना है उसके चैट सेक्शन में जाना होगा. यहां उसकी प्रोफाइल पर क्लिक करें. प्रोफाइल क्लिक करने के बाद आपको ऑप्शन लिखा शो होगा. जब आपऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो कई फीचर्स शो होंगे. थोड़ा स्क्रॉल करें और नीचे आएं, यहां पर आपको टाइपिंग इंडिकेटर का ऑप्शन होगा. टाइपिंग इंडिकेटर के ऑप्शन पर क्लिक करें और उसके टॉगल को ऑफ करदें.

शॉर्ट मैसेज ट्रिक

  • अगर आप चाहें तो मैसेज शॉर्ट मैसेज टाइप करके फुल मैसेज सेंड कर सकते हैं. जैसे अगर आप इंस्टाग्राम पर केवल ty लिखें और ऑटोमैटिकली थैंक्यू सो मच टाइप हो जाए. इससे आपको बड़े-बड़े सेंटेंस टाइप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
  • इसके लिए बस किसी के भी चैटबॉक्स को ओपन करें, सेंड मैसेज के पास बने 3 डॉट वाले बॉक्स पर क्लिक करें. इसके बाद राइट साइड पर बने प्लस के आइकन पर क्लिक करें.
  • यहां जो शॉर्टकट लिखना है वो लिखें – नीचे उसका फुल फॉर्म लिखें और उसे सेव करदें. इसके बाद किसी को भी शॉर्टकट मैसेज लिखेंगे तो पूरा संटेंस टाइप हो जाएगा.
  • लेकिन इस फीचर के लिए आपको अपने अकाउंट प्रोफेशनल करना होगा. अगर आपका अकाउंट प्रोफेशनल है तो ठीक है लेकिन अगर नहीं है तो ट्रिक आजमाने से पहले अपना अकाउंट टाइप प्रोफेशनल करलें इससे आपको और भी बेनिफिट्स मिलने लगेंगे.
See also  भारत के बाद इस देश में है सबसे ज्यादा मंदिर, कहा जाता है मंदिरों की भूमि | india nepal hindu temples population Pashupati Nath temple kathmandu

बिजनेस अकाउंट में स्विच करें

सेटिंग के ऑप्शन पर जाएं, इसके बाद अकाउंट पर क्लिक करें यहां Switch to Professional Account के ऑप्शन पर क्लिक करें. क्रिएटर और बिजनेस अकाउंट सलेक्ट करें. क्रिएटर ऑप्शन सलेक्ट करें तो अपने प्रोफेशन को डिस्क्राइब करें. अब अपना फेसबुक पेज कनेक्ट करें, प्रोफेशनल अकाउंट के लिए फेसबुक पेज जरूरी है. इसके अलावा अकाउंट पब्लिक होना चाहिए.

ये भी पढ़ें

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL