भारत-पाकिस्तान में हो सकता है महिला एशिया कप का फाइनल( Photo: Getty Images)
क्रिकेट की पिच पर फिर से आग लगती दिख सकती है. भारत-पाकिस्तान फिर से टकरा सकते हैं. आप सोच रहे होंगे कि टीम इंडिया तो श्रीलंका दौरे पर है, फिर ऐसा होता कब और कहां दिखेगा? तो समीकरण जैसे दिख रहे हैं अगर वो उसी तरीके से अमलीजामा पहनते दिखे, तो भारत-पाकिस्तान की ये टक्कर श्रीलंका में चल रहे महिलाओं के एशिया कप के फाइनल में देखने को मिल सकती है. मतलब वहीं जहां भारतीय क्रिकेट की मेंस टीम भी इस वक्त है. अगर एशिया कप के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की महिला टीमें टकराती हैं तो ये 216 घंटे बाद उनके बीच होने वाली दूसरी टक्कर होगी.
19 जुलाई को पहली बार भिड़े भारत-पाकिस्तान
श्रीलंका में खेले जा रहे महिला एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की पहली टक्कर 19 जुलाई को हुई थी. ये दोनों टीमों का टूर्नामेंट में पहला मैच था. भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराते हुए महिला एशिया कप में जीत के साथ अपने सफर का आगाज किया था. ग्रुप स्टेज के सारे मुकाबले खत्म होने के बाद अब भारत और पाकिस्तान दोनों ही महिला एशिया कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुके हैं.
महिला एशिया कप के सेमीफाइनल में भारत-पाकिस्तान
सेमीफाइनल मुकाबला 26 जुलाई को है. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम पहला सेमीफाइनल खेलेगी. जबकि निदा डार की कमान में पाकिस्तानी टीम दूसरे सेमीफाइनल में नजर आएगी. सेमीफाइनल में इन दोनों का विरोधी कौन होगा, इसका फैसला ग्रुप बी के आखिरी लीग मैच के नतीजे के बाद होगा. वैसे अगर कोई उलटफेर नहीं हुआ तो इस बात की संभावना ज्यादा दिख रही है कि भारत का सेमीफाइनल बांग्लादेश से जबकि पाकिस्तान का मेजबान श्रीलंका के साथ हो सकता है.
फाइनल खेलेंगे… 216 घंटे में दूसरी बार टकराएंगे!
अब अगर भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों ने अपने-अपने सेमीफाइनल मैच जीत लिए तो फिर 28 जुलाई को इनके बीच फाइनल में एक और जबरदस्त जंग देखने मिल सकती है. अगर ऐसा होता है तो फिर भारत- पाकिस्तान 216 घंटे में दूसरी बार टकराते दिख सकते हैं. 216 घंटे से यहां मतलब 19 जुलाई से लेकर 28 जुलाई के बीच के समय के फर्क से है.भारत अब तक 8 बार महिला एशिया कप जीत चुका है. वहीं पाकिस्तान का इस मामले में खाता नहीं खुला है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login