वर्तक नगर पुलिस स्टेशन का मामला.
मुंबई से सटे ठाणे में वर्तक नगर पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. महिला फर्जी नाम पते पर पाकिस्तान गई थी और लगभग एक से डेढ़ महीने पाकिस्तान में रही, फिर हिंदुस्तान वापस लौट आई. वह पाकिस्तान क्यों गई, किसके पास गई, एक-डेढ़ महीने किसके साथ रही, किसके बुलावे पर गई, किस वजह से गई, इन एक से डेढ़ महीने में उसने पाकिस्तान में क्या किया और फिर हिंदुस्तान क्यों लौटी? इन सब बातों की जांच-पड़ताल की जा रही है. महिला पर पुलिस ने खुद FIR भी दर्ज की है.
टीवी9 भारतवर्ष को ठाणे शहर पुलिस से मिली जानकारी और दस्तावेज से ये पता चला कि महिला का नाम नगमा नूर मकसूद अली (23) है, लेकिन इसने सनम खान नाम से फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसे दस्तावेज बनवाए एक दुकानदार के पास से, जो ऐसे दस्तावेज बनाता था. उसके बाद इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर नगमा ऊर्फ सनम ने फर्जी पासपोर्ट और वीजा तक हासिल कर लिया और मई महीने में पाकिस्तान चली गई. पुलिस के मुताबिक, एक से डेढ़ महीने पाकिस्तान में ही रही और फिर हिंदुस्तान लौट आई.
पुलिस ने नगमा उर्फ सनम खान पर दर्ज की FIR
हिंदुस्तान वापस लौटने के बाद पुलिस को नगमा उर्फ सनम खान की जानकारी मिली तो पुलिस ने इसको हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की. पूछताछ के बाद नगमा ऊर्फ सनम खान पर फर्जी दस्तावेज बनवाने की FIR दर्ज की. वहीं दूसरी तरफ उस शख्स के खिलाफ भी FIR दर्ज की, जिसने इसके नकली दस्तावेज बनाए थे. पूछताछ में सनम खान ने बताया कि उसने अपना नाम बदलवाया था, जिसका गजट भी किया था. हालांकि पुलिस के मुताबिक, अभी तक नाम बदलवाने का कोई दस्तावेज सनम खान ने पुलिस के सामने पेश नहीं किया है.
बच्ची का फर्जी न्म प्रमाण पत्र बनवाया
नगमा उर्फ सनम खान की एक नाबालिग बच्ची भी है. FIR के मुताबिक, सनम खान ने उसका भी एक फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवाया था. वह अपनी बच्ची को भी पाकिस्तान लेकर गई थी. सनम खान शादी-शुदा है. उसके पति का नाम मकसूद अली है. पुलिस मकसूद को लेकर भी नगमा उर्फ सनम खान से पूछताछ कर रही है. मकसूद अली के बारे में पुलिस का कहना है कि उसके बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिली है.
पाकिस्तान जाने की मिस्ट्री क्या है?
ठाणे पुलिस को दिए बयान में सनम खान ने बताया कि उसकी सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर किसी से दोस्ती हो गई थी. उसी से मिलने वो पाकिस्तान गई थी. अब पुलिस ये खंगाल रही है कि क्या सच में पाकिस्तान में किसी व्यक्ति से सनम खान की सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती और मोहब्बत हुई थी या फिर कोई और वजह है. अगर मोहब्बत में ही हिंदुस्तान से पाकिस्तान चली गई तो फिर पाकिस्तान से वापस क्यों लौटी?
पुलिस किस एंगल पर कर रही जांच?
पुलिस के सामने कई सवाल हैं. क्या सच में प्यार, मोहब्बत दोस्ती में ही सनम पाकिस्तान गई. उससे कोई शादी का वादा किया गया, जो पूरा नहीं हुआ. इसलिए वह वापस आ गई. अगर दोस्ती में सिर्फ मिलने गई थी तो फर्जी दस्तावेज बनवाने की क्या जरूरत थी?
सबसे बड़ी बात यह है कि क्या नगमा उर्फ सनम खान किसी ट्रैप का शिकार हुई और ISI के इशारे पर पाकिस्तान के जाल में फंसाया गया या जानबूझकर पाकिस्तान गई और किसी संगठन के संपर्क में आकर उनके लिए काम करने लगी. उन्हें किसी तरह की कोई जानकारी मुहैया करवाई.
आखिर एक से डेढ़ महीने नगमा उर्फ सनम खान कहां रही, किसके साथ रही, इतने दिनों तक पाकिस्तान में क्या किया, जिस शख्स के साथ सोशल मीडिया में दोस्ती और पाकिस्तान जाने का दावा सनम ने किया, वो पाकिस्तानी शख्स कौन है.
आखिर पाकिस्तान से हिंदुस्तान फिर क्यों लौटी?
नगमा उर्फ सनम खान की पाकिस्तान वाली साजिश क्या है, उसका पति मकसूद कहां है और कौन है. सनम खान के जाने के बाद उसने कोई शिकायत क्यों नहीं दर्ज कराई. ऐसे दर्जनों सवाल है, जिसको लेकर ठाणे पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login