• Sun. Dec 22nd, 2024

बिहार: मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में घुसी पुलिस, छात्रों पर दनादन बरसाईं लाठियां… क्या थी वजह? | Muzaffarpur Police lathi charge SKMCH Medical College students fight pelted stones

ByCreator

Jul 22, 2024    150856 views     Online Now 407
बिहार: मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में घुसी पुलिस, छात्रों पर दनादन बरसाईं लाठियां... क्या थी वजह?

मुजफ्फरपुर में एसकेएमसीएच अस्पताल में पुलिस ने किया लाठीचार्ज

बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस और मेडिकल के छात्रों के बीज जमकर मारपीट हुई है. छात्रों ने पुलिस के ऊपर पत्थर फेंके तो पुलिस ने भी अस्पताल में घुसकर छात्रों पर लाठी चार्ज किया है. इस घटना में एक दर्जन से अधिक मेडिकल छात्र घायल हुए हैं. घटना मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज में रविवार देर शाम की है.इस मामले में पुलिस ने एक तरफ उच्चस्तरीय जांच शुरू की है, वहीं दूसरी ओर मेडिकल छात्रों ने एसकेएमसीएच अस्पताल में इमरजेंसी समेत समस्त मेडिकल सेवाएं ठप कर धरना शुरू कर दिया है.

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे उच्चाधिकारियों ने छात्रों को समझा बुझाकर शांत करने की कोशिश शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक रविवार की देर शाम मेडिकल के तीन छात्र बाइक पर सवार होकर बाजार से लौट रहे थे. उस समय मेडिकल गेट के पास अहियापुर थाने की पुलिस आते जाते वाहनों की जांच कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने बाइक पर ट्रिपल राइडिंग देखकर इन छात्रों को रोक लिया और चालान करने के लिए डीएल मांगा. इसी बात पर छात्रों और पुलिस में बहस हुई.

छात्रों ने पुलिस के साथ की मारपीट

इसके बाद छात्रों ने हॉस्टल में फोन कर अपने साथियों को बुला लिया. इसके बाद मौके पर पहुंचे अन्य छात्रों ने जमकर हंगामा काटा और पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की. सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और फिर पुलिस ने अस्पताल कैंपस में घुसकर मेडिकल छात्रों पर जमकर लाठी भांजी. इस घटना में करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी और करीब एक दर्जन छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन का मामला

सभी घायल छात्रों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसडीपीओ नगर बिनीता सिन्हा के मुताबिक पुलिस ने छात्रों को ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के आरोप में पकड़ा था. इसके बाद छात्रों बवाल शुरू कर दिया. मौके पर शांति कायम करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया गया है. उन्होंने बताया कि मेडिकल सेवा ठप कर बैठे छात्रों को समझाया जा रहा है. इसके अलावा उपद्रवियों की पहचान करने की भी कोशिश हो रही है.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL