प्रतीकात्मक तस्वीर.
उत्तर प्रदेश के आगरा में एक दरोगा को नए थाने का चार्ज संभालना था. वो जैसे ही थाने पहुंचे, थोड़ी देर बाद कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें कमिश्नर ने सस्पेंड कर दिया. मामला निबोहरा थाने का है. यहां इंस्पेक्टर मोहित शर्मा का ट्रांसफर हुआ था. उन्हें इस थाने का चार्ज संभालना था. वो थाने पहुंचे तो उनका स्वागत किया गया. तभी एक शख्स वहां आया, उसने इंस्पेक्टर को फूलों का हार पहनाया. इस फोटो को शख्स ने सोशल मीडिया पर भी डाल दिया.
जैसे ही फोटो वायरल हुई तो कमिश्नर ने इंस्पेक्टर मोहित शर्मा को सस्पेंड कर दिया. क्योंकि जिस शख्स ने दरोगा को फूलों का हार पहनाया था, वो कोई और नहीं बल्कि एक हिस्ट्रीशीटर है. उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल इंस्पेक्टर मोहित को कमिश्नर ने सस्पेंड कर दिया है. उनकी जगह इंस्पेक्टर सुरेश चंद को प्रभारी निरीक्षक निबोहरा बनाया गया है.
जानकारी के मुताबिक, इंस्पेक्टर मोहित शनिवार को निबोहरा थाना पहुंचे थे. इंस्पेक्टर के चार्ज लेते ही वहां हिस्ट्रीशीटर लोकेंद्र आ पहुंचा. उसने फूलों का हार पहनाकर दरोगा साहब का स्वागत किया. इसकी एक फोटो भी ली. उसे हिस्ट्रीशीटर ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. देखते ही देखते फोटो वायरल हो गई. इसकी जानकारी जब कमिश्नर को हुई तो उन्होंने इंस्पेक्टर मोहित के खिलाफ एक्शन लिया. उन्हें सस्पेंड कर दिया.
ये भी पढ़ें
बताया जा रहा है कि हिस्ट्रीशीटर लोकेंद्र पुराने थाना प्रभारी की विदाई पार्टी में भी शामिल हुआ था. हैरानी की बात ये है कि जब लोकेंद्र थाने पहुंचा तो किसी ने भी दरोगा को नहीं बताया कि वो एक हिस्ट्रीशीटर है.
पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
लोकेंद्र निबोहरा थाने का हिस्ट्रीशीटर है. वह गांव शाहवेद निबोहरा का रहने वाला है. लोकेंद्र पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. दिसंबर 2017 में लोकेंद्र को राजाखेड़ा थाने में तैनात दारोगा टीनू सोगरवाल को गोली मारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. आगरा के पुलिस आयुक्त जे. रविंद्र गौड़ ने चार्ज लेते ही सभी थाना प्रभारियों को आदेश दे दिया था कि हिस्ट्रीशीटर और बदमाशों पर नजर रखी जाए, लेकिन ऐसे में एक हिस्ट्रीशीटर के साथ थाना प्रभारी का फोटो वायरल हुआ तो कमिश्नर एक्शन में आए, और थाना प्रभारी को ही उसके पद से हटा दिया. इस एक्शन से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login