• Fri. May 9th, 2025

500 लोगों ने घेर लिया था… गैंग्स ऑफ वासेपुर की शूटिंग हो रही थी, माफिया से पिटते पिटते बचे थे विक्की कौशल | bad newz actor vicky kaushal remember gangs of wasseypur story surrounded by 500 people

ByCreator

Jul 21, 2024    150894 views     Online Now 257
500 लोगों ने घेर लिया था... गैंग्स ऑफ वासेपुर की शूटिंग हो रही थी, माफिया से पिटते-पिटते बचे थे विक्की कौशल

जब विक्की कौशल को 500 लोगों ने घेर लिया?

यूं तो विक्की कौशल ने साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म ‘मसान’ से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. लेकिन इससे पहले भी वो फिल्मों में काम कर रहे थे. साल 2010 में अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में भी उन्होंने काम किया था. विक्की भले ही इस फिल्म में ऑन स्क्रीन नहीं दिखे थे, पर वो इस फिल्म का हिस्सा थे. उन्होंने इस पिक्चर में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था. अब हाल ही विक्की ने इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा सुनाया है.

दरअसल, इन दिनों विक्की अपनी नई फिल्म ‘बैड न्यूज’ को लेकर सुर्खियों में चल रहे हैं. इसी बीच यूट्यूबर तन्मय भट्ट से बात करते हुए उन्होंने बताया कि फिल्म में जो कोयला तस्करी का सीन दिखाया गया था वो रियल था. उन्होंने आगे बताया कि जब वो रेत खनन का एक सीन शूट करने गए थे, तब वहां पर एक घटना हुई थी. उन्होंने कहा कि सच में तस्करी चल रही थी, जिसे देखकर वो दंग रह गए थे, क्योंकि ऐसा पहली बार था जब उन्होंने ये चीज खुलेआम होती देखी थी. विक्की ने कहा कि आपको लगेगा नहीं कि तस्करी हो रही. ऐसा लगता है जैसे बिल्कुल सही तरीके से बिजनेस चल रहा हो, क्योंकि वहां एक दो नहीं, 500 ट्रक लगे हुए थे.

छिपकर शूटिंग कर रहे थे विक्की कौशल

ये भी पढ़ें

विक्की ने आगे कहा कि वो छिपकर उस चीज को शूट कर रहे थे, तभी वहां 500 लोग आए और घेर लिया. विक्की के साथ जो कैमरामैन था वो एक बूढ़ा आदमी थी, उसकी उम्र लगभग 50 साल थी. ये घटना होता देख उस कैमरामैन ने यूनिट को फोन किया और बताया कि आने में समय लगेगा, क्योंकि परेशानी में फंस गए हैं.

See also  धोनी की शुरू से ही थी कप्तानी पर नजर! दिग्गज क्रिकेटर के बेटे ने किया बड़ा खुलासा - Hindi News | Ms dhoni wanted to be team india captain reveals bishan singh bedi son agnad bedi

कैमरामैन ने जैसे ही यूनिट को फोन किया तो वहां एक आदमी को लगा कि वो किसी पावरफुल आदमी को फोन कर रहा है, उस आदमी ने कैमरामैन को थप्पड़ मारा और कैमरा छीन लिया और धमकी भी दी कि वो कैमरा तोड़ देगा. विक्की ने कहा कि वो और कैमरामैन पिटने ही वाले थे, लेकिन किसी तरह वहां से भाग निकले. बहरहाल, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ एक पॉपुलर फिल्म है. पंकज त्रिपाठी, मनोज बाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, जयदीप अहलावत, पीयूष मिश्रा, राजकुमार राव, हुमा कुरैशी, ऋचा चड्ढा जैसे सितारे इस फिल्म में दिखे थे.

‘वासेपुर’ से विक्की के लिए खुला था ‘मसान’ का रास्ता

‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के सेट पर ही विक्की की मुलाकात नीरज घायवान से हुई थी. उन्होंने ही विक्की को थिएटर्स करने की सलाह दी थी. उनकी बात मानते हुए विक्की ने थिएटर करना शुरू कर दिया था. बाद में जब नीरज ने ‘मसान’ बनाई तो उसमें विक्की को काम मिल गया.

विक्की ने अपने अब तक करियर में कई बेहतरीन फिल्में की हैं. जब भी वो कोई नई फिल्म करते हैं तो अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लेते हैं. ‘बैड न्यूज’ में भी उनकी एक्टिंग और कॉमिक टाइमिंग की तारीफ हो रही है. 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने 8.3 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग की. दूसरे दिन फिल्म ने10.25 करोड़ की कमाई की. यानी रिलीज के दो दिनों में ही फिल्म ने 18.55 करोड़ कमा लिए.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

See also  18 July Ka Meen Tarot Card: मीन राशि वाले अपने लक्ष्यों को समय से पूरा करेंगे, लंबी दूरी की यात्रा संभव है | Today Pisces Tarot Card Reading 18 July 2024 Thursday Tarot Prediction Horoscope in Hindi
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL