• Thu. Apr 3rd, 2025

कार से दफ्तर नहीं आएंगे दिल्ली सरकार के कर्मचारी, क्या है वजह? | Delhi government employees not come to office by car Bus and metro go to secretariat stwma

ByCreator

Jul 20, 2024    150860 views     Online Now 375
कार से दफ्तर नहीं आएंगे दिल्ली सरकार के कर्मचारी, क्या है वजह?

दिल्ली सचिवालय.

दिल्ली सरकार के कर्मचारी अब अपनी कार से दफ्तर नहीं जा सकेंगे. यह फैसला खुद दिल्ली सरकार ने लिया है. दिल्ली सचिवालय जाने वाले कर्मचारी अपने वाहनों की जगह स्पेशल बस रूट से अपने ऑफिस जाएंगे. डीटीसी ने इसके लिए दिल्ली सचिवालय और आईपी मेट्रो स्टेशनों के बीच स्पेशल बस रूट की शुरुआत की है. इन बसों को काफी सुविधाजनक बनाया गया है.

राष्ट्रीय राजधानी में ईको फ्रेंडली सफर के लिए सड़कों पर वाहनों की संख्या को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने सचिवालय कर्मचारियों को अपने वाहनों के बजाय मेट्रो या बस से ऑफिस आने के निर्देश दिए गए हैं. अब कर्मचारियों को अपने दफ्तर के लिए मेट्रो और बसों का इस्तेमाल करना होगा.

शुरू की गई नॉर्मल एसी बस सर्विस

डीटीसी ने सचिवालय कर्मचारियों को आईपी मेट्रो स्टेशन से दिल्ली सचिवालय और दिल्ली सचिवालय से आईपी मेट्रो स्टेशन आने-जाने के लिए नॉर्मल एसी बस सर्विस किराए के साथ चलने वाली बेहद सुविधाजनक बसों का संचालन किया है. यह बस सेवा ऑफिस जाने और छुट्टी होने पर सुबह 8:56 से शुरू होकर शाम 6:45 पर समाप्त होगी. इस बीच बस पैसेंजर को लेकर केवल पांच मिनट का इंतजार किया करेगी.

पत्र लिखकर बताया था किराया और टाइम टेबल

दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (DTC) ने सचिवालय कर्मचारियों के लिए नई बस सर्विस आईपी मेट्रो स्टेशन और दिल्ली सचिवालय के बीच दोनों दिशाओं में चलाने को लेकर एक पत्र दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासनिक विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी को लिखा था. पत्र के जरिए जीडीए से अनुरोध किया गया था कि दिल्ली की सडकों पर वाहनों की संख्या कम करने और स्टाफ को बेहतर सुविधा के साथ ईको फ्रेंडली सफर के लिए स्पेशल बस सेवा शुरू की जा रही है. डीटीसी ने बताया था कि इन बसों का किराया नॉर्मल एसी बस सर्विस का ही होगा. इसका रूट और टाइम टेबल से विभाग को अवगत कराया था.

See also  Oben Rorr: रेंज की टेंशन होगी दूर, सिर्फ 1.25 लाख में आ जाएगी सिंगल चार्ज में 187 किमी दौड़ने वाली Electric Bike | Oben Rorr freedom offer on electric bike price cut 187 km range specs independence day 2024

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL