बजट को पेश होने में महज कुछ ही दिन बचे हैं. बजट से पहले शेयर बाजार में गजब की रैली है जिससे निवेशकों की ताबड़तोड़ कमाई भी हो रही है. IREDA से लेकर HAL जैसे तमाम सरकारी स्टॉक्स लगातार नई ऊंचाई पर पहुंच रहे हैं. वहीं, आगामी बजट का असर शेयर बाजार पर भी होगा. ऐसे में अगर आप भी शेयर बाजार से कमाई करते हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. दरअसल, इस दौरान कुछ ऐसे स्टॉक्स हैं जो आपकी कमाई और बढ़ा सकते हैं. तो आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स की बजट स्टॉक्स पर क्या राय है…
बजट 2024 में अनुमान है कि केंद्र खर्च और ग्रामीण चुनौतियों को बैलेंस करके चलेगा. साथ ही हर सेक्टर्स को ध्यान में रखते हुए अर्थव्यवस्था के हित में फैसला हो सकता है. एक्सपर्ट्स ने इस दौरान कुछ स्टॉक्स पर अपनी राय बताई है जो आपको मोटी कमाई करा सकते हैं.
इन स्टॉक्स पर ब्रोकरेज ने लगाया दांव
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में JM फाइनेंशियल के हवाले से कई सेक्टर के स्टॉक्स को कमाई के नजरिए से बेहतर बताया गया है. इनमे डिफेंस से लेकर FMCG और इंफ्रास्ट्रक्चर शेयर के नाम शामिल हैं.
पावर और एनर्जी स्टॉक्स- निवेशकों का बजट के लिए PFC, REC और IREDA पर फोकस बना रह सकता है. एक्सिस सिक्योरिटीज ने कहा कि वह केंद्रित रूरल हाउसिंग फाइनेंसर जैसे कि एप्टस, इंडिया शेल्टर फाइनेंस और आवास एसएफबी पर भी पॉजिटिव है.
एक्सिस सिक्योरिटीज को उम्मीद है कि बजट में कैपिटल स्पेडिंग पर जोर दिया जाएगा और पावर एंड रिन्यूवेबल एनर्जी पर फोकस किया जाएगा. आगामी बजट में बिजली और नवीकरणीय ऊर्जा पर केंद्रित योजनाओं की संख्या में बढ़ोतरी और अधिक आवंटन की उम्मीद है. कुछ PSU बैंकों के प्राइवेटाइजेशन के ऐलान की संभावना है.
इन बैंकिंग शेयरों पर होगा फोकस- आगामी बजट में ग्रामीण बाजार में आवास योजनाओं पर नए सिरे से जोर दिए जाने के संकेत मिलने के कारण किफायती आवास फाइनेंस फोकस में आ सकते हैं. यानी कि ग्रामीणों के हाउसिंग लोन के लिए योजनाएं मिल सकती हैं. इसमें भारतीय स्टेट बैंक (SBI), बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB), केनरा बैंक, HDFC बैंक लिमिटेड और ICICI बैंक को संभावित लाभ मिल सकता है. ऐसे में इन शेयरों में भी उछाल आ सकता है.
रेलवे के शेयरों में कमाई का मौका- बजट में खास फोकस सड़क, रेलवे, हवाई अड्डे और शहरी बुनियादी ढांचे जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर के सेक्टर्स को लेकर होने की उम्मीद है. इससे IRFC, IRCTC, RVNL, RailTel, टीटागढ़ रेल जैसे स्टॉक्स में कमाई हो सकती है.
इन सीमेंट सेक्टर के शेयरों को होगा प्रॉफिट- अनुमान है कि सरकार बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से विकास के लिए अधिक पर्याप्त धनराशि की सुविधा प्रदान कर सकती है. ऐसे में सीमेंट की ज्यादा खपत होगी, जिससे सीमेंट से जुड़े शेयरों को लाभ होगा. ब्रेकरेज ने अल्ट्राटेक सीमेंट, अंबुजा सीमेंट्स, डालमिया भारत, जेके सीमेंट, जेके लक्ष्मी और बिड़ला कॉर्प उन शेयरों में शामिल हैं जिन्हें बजट घोषणाओं से फायदा हो सकता है.
एनर्जी सेक्टर से कमाई- बजट में सरकार पीएम सूर्य घर योजना से लेकर ग्रीन एनर्जी के लिए बड़ा ऐलान कर सकती है. ब्रोकरेज के मुताबिक, ज्यादा संभावना है कि एनटीपीसी लिमिटेड, सीईएससी लिमिटेड, टाटा पावर लिमिटेड और जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड जैसे बिजली उत्पादक स्टॉक को लाभ होगा. बिजली निर्माताओं में, यह इनॉक्स विंड, सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड, स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी के शेयर नजर में होंगे. पावर डिस्ट्रब्यूशन स्टॉक में, एक्सिस सिक्योरिटीज पावर ग्रिड और ज्योति स्ट्रक्चर्स को संभावित लाभार्थी के रूप में हो सकते हैं.
डिफेंस स्टॉक्स- बजट में डिफेंस सेक्टर को लेकर भी बड़ी घोषणाएं हो सकती है. इससे HAL, BHEL, BEL जैसे स्टॉक्स में कमाई हो सकती है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login