टाटा पंच जून के महीने में भारत की सबसे ज्यदा बिकने वाली कार है. फिलहाल ये कार पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के ऑप्शन में उपलब्ध है. एसयूवी की भारी डिमांड को देखते हुए कंपनी पंच का फेसलिफ्ट वर्जन लाने की तैयारी कर रही है. टाटा मोटर्स पंच के पेट्रोल और CNG मॉडल को अपडेट करेगी. नए मॉडल्स के आने से इसकी सेल और ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है.
टाटा पंच ने अक्टूबर 2021 में डेब्यू किया था. पहले इस SUV ने भारतीय बाजार में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में जगह बनाई और अब ये नंबर 1 पोजीशन पर है. इस साल टाटा मोटर्स ने Punch EV को लॉन्च किया, जो कंपनी Acti.EV आर्किटेक्चर पर बनी है. इससे पंच की सेल में इजाफा हुआ है.
Tata Punch Facelift का डिजाइन
नई टाटा पंच के पेट्रोल और CNG फेसलिफ्ट मॉडल में डिजाइन अपडेट किए जाएंगे. इसका डिजाइन काफी हद तक पंच ईवी से इंस्पायर्ड होगा. SUV में मौजूदा मॉडल की तरह स्प्लिट हेडलाइट डिजाइन मिलेगा, लेकिन इसका स्टाइल थोड़ा बेहतर होगा. इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग, कनेक्टेड LED DRL, एयर डैम के साथ फ्रंट बंपर, ट्वीक फ्रंट ग्रिल दिए जा सकते हैं. SUV में 16-इंच के अलॉय व्हील्स दिए जाने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें
Tata Punch Facelift के फीचर्स
अपडेटेड पंच में 10.25 इंच की दो स्क्रीन मिलेंगे, इनमें से एक 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और दूसरी 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए होगी. फिलहाल पंच का मौजूदा मॉडल 7-इंच के टचस्क्रीन सिस्टम और फ्रंट वेंटीलेटेड सीट्स के साथ आता है. पंच के टेस्टिंग मॉडल में मौजूदा मॉडल की तरह ही स्टीयरिंग व्हील देखी गई है. लेकिन नई पंच नए टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ आएगी.
नई पंच में पार्किंग कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और रेन सेंसिंग वाइपर्स जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते हैं.
Tata Punch Facelift का इंजन
पंच फेसलिफ्ट में 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन होगा. इसका पेट्रोल इंजन 86bhp की पावर और 115Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. वहीं CNG इंजन 72bhp की पावर और 103Nm का टॉर्क जनरेट करेगा. सीएनजी इंजन के साथ सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स ही दिया जाएगा.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login