शिकागो के ‘द फील्ड म्यूजियम’ में रखी ‘गिल्डेड लेडी’ ममी #30007 के नाम से भी जानी जाती हैImage Credit source: X/@DebbyDonnelly
हजारों साल पहले कोई इंसान कैसा दिखता था, इसकी कल्पना करना मुश्किल है. लेकिन वैज्ञानिकों ने यह भी कर दिखाया है. शोधकर्ताओं की एक टीम ने पहली बार एक ममी का चेहरा रीकंस्ट्रक्ट किया है, जो 1500 से 2000 साल पुरानी बताई जाती है. सुनहरे सिर के कारण यह ममी ‘गिल्डेड लेडी’ नाम से जानी जाती है. यह महिला रोमन अधिकृत मिस्र की रहने वाली थी और संभवतः ट्यूबरक्लोसिस के कारण 40 की उम्र में उसकी मृत्यु हुई थी.
शिकागो के ‘फील्ड म्यूजियम’ में रखी ‘गिल्डेड लेडी’ ममी #30007 के नाम से भी जानी जाती है. वैज्ञानिकों ने अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करके ममी के चेहरे को रीडिजाइन किया. शोधकर्ताओं ने ममी की विशेषताओं का आकलन करने के लिए एक मोबाइल सीटी स्कैनर का उपयोग किया. इससे मेडिकल हिस्ट्री और ममीकरण प्रक्रिया के बारे में भी पता चला.
वैज्ञानिकों ने पहले ममी के सिर का सीटी स्कैन किया. फिर स्कैन डेटा की मदद से उसकी खोपड़ी और चेहरे की मांसपेशियों और ऊतकों का एक 3डी मॉडल क्रिएट किया. ममी के बालों, त्वचा और आंखों के रंगों का अनुमान लगाने के लिए ममीकरण की प्रक्रिया और उस समय के लोगों के अवशेषों के अध्ययन का आकलन किया. इसके बाद सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए ममी का चेहरा रीकंस्ट्रक्ट किया.
ममी के चेहरे का पुनर्निर्माण ब्राजील के ग्राफिक्स डिजाइनर सिसरो मोरेस ने किया था. यह पुनर्निर्माण एक महत्वपूर्ण वैज्ञानिक उपलब्धि है, क्योंकि यह हमें प्राचीन मिस्र के लोगों के जीवन और मृत्यु के बारे में नई जानकारी प्रदान करता है.
Meet the gilded lady: Scientists reconstruct the face of a mysterious mummy who lived in Egypt 1,500 years ago and was known for her golden headdresshttps://t.co/lZNjK6SFVD
— Science Academy (@Academ18Academy) July 13, 2024
सभी डेटा के आधार पर शोधकर्ता इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि गिल्डेड लेडी के छोटे और घुंघराले बाल थे. यह मामला दर्शाता है कि सीटी स्कैन का उपयोग मृतक को नुकसान पहुंचाए बिना ममी की अहम जानकारी प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है. साथ ही पता चलता है कि कैसे अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग करके अतीत की झलकियां प्राप्त कर सकते हैं. यह अध्ययन ममीकरण प्रक्रिया और प्राचीन मिस्र की संस्कृति को समझने में मदद करता है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login