भारत करीब 130 करोड़ की आबादी वाला देश है, देश में पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा तादाद में हिन्दू धर्म के लोग रहते हैं. भारत में प्यू रिसर्च (Pew Research) की 2020 की रिपोर्ट के मुताबिक 1.094 बीलियन, यानी जनसंख्या का 78.9% प्रतिशत है. इस देश में राम जन्म भूमि अयोध्या है, काशी स्थित है, साथ ही 4 धाम भी इसी देश में मौजूद है.
पूरी दुनिया में जहां हिन्दू धर्म की सबसे ज्यादा आस्था रखने वाले लोग बसे हैं उसी देश में सबसे ज्यादा तादाद में मंदिर स्थित हैं. भारत में कुल 6,48,907 मंदिर है. भारत के साउथ में सबसे ज्यादा तादाद में मंदिर हैं, जहां तमिलनाडु सबसे ऊपर हैं. तमिल नाडु में 79154 मंदिर है. इसी के साथ महाराष्ट्र में 77283, कर्नाटक में 61232, बंगाल में 53658 और फिर गुजरात में 49995 मंदिर है. साथ ही हिन्दू धर्म की तीर्थ यात्रा के लिए 4 धाम बद्रीनाथ, द्वारका, जगन्नाथ पूरी और रामेश्वरम भारत में ही मौजूद है. इस बार साल 2024 में 38 हजार विदेश के लोगों ने चार धाम यात्रा के लिए रजिस्टर किया था.
भारत के बाद नेपाल में मंदिर
जहां एक तरफ भारत में सबसे ज्यादा तादाद में मंदिर है वहीं भारत के बाद इसके पड़ोसी देश नेपाल को यह गौरव हासिल है. नेपाल में लगभग 10 हजार मंदिर है. हालांकि नेपाल को मंदिरों की भूमि के नाम से भी जाना जाता है. पशुपतिनाथ मंदिर नेपाल की राजधानी काठमांडू में स्थित है. यह मंदिर यूनेस्को विश्व धरोहर का हिस्सा है. इस मंदिर में देश-विदेश के लोग आते हैं.
2008 तक था हिन्दू किंगडम
नेपाल में भारत के बाद हिन्दू धर्म के लोगों की आबादी सबसे ज्यादा है. नेपाल की आबादी 2022 में 30 मिलियन थी, जिनमें से 28.6 मिलियन लोग हिन्दू धर्म के मानने वाले हैं, जोकि कुल जनसंख्या का 80.6% है. नेपाल का इतिहास देखें तो साल 2008 तक नेपाल राजा ज्ञानेन्द्र के शासन के दौरान एक हिन्दू किंगडम था, जिसके बाद साल 2006 में देश में लोकतंत्र की आवाज उठने लगी और 2008 तक साम्राज्य खत्म हुआ और देश में लोकतंत्र ने जन्म लिया. जिसके बाद देश को सेक्युलर (धर्मनिरपेक्ष) देश घोषित किया गया था.
कहां-कहां मंदिर
भारत और नेपाल के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा मंदिर बांग्लादेश में हैं, बांग्लादेश में करीब 1 लाख से ज्यादा मंदिर है. जिसके बाद पड़ोसी देश पाकिस्तान में मंदिर है, पाक में 4280 मंदिर है. इसके अलावा कनाडा, इंडोनेशिया, मलेशिया, मॉरीशस में भी मंदिर है. इसी के साथ हाल ही में फरवरी के महीने में यूएई में भी प्रधानमंत्री मोदी ने पहले मंदिर का उद्घाटन किया था.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login