• Thu. Apr 3rd, 2025

गाजा में सीजफायर की उम्मीद अभी बाकी, एयर स्ट्राइक के बाद हमास का बड़ा दावा | Gaza ceasefire talks have not been postponed Hamas Israel News

ByCreator

Jul 14, 2024    150891 views     Online Now 407
गाजा में सीजफायर की उम्मीद अभी बाकी, एयर स्ट्राइक के बाद हमास का बड़ा दावा

इसराइल का गाजा पर हमला. (फाइल फोटो)

इजराइल के भीषण हमले के एक दिन बाद हमास ने रविवार को कहा कि गाजा में युद्ध विराम के लिए बातचीत बंद नहीं हुई है. हमास ने यह भी कहा कि उसके सैन्य कमांडर का स्वास्थ्य ठीक है. इजराइल की सेना द्वारा हमास के सैन्य कमांडर मोहम्मद दीफ को निशाना बनाकर किए गए बड़े हवाई हमले के बाद हमास का यह बयान आया है. स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इजराइल के इस हमले में बच्चों सहित कम से कम 90 लोग मारे गए थे.

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार रात कहा था कि दीफ के बारे में पूरी तरह से पुष्टि नहीं हुई है कि वह मारा गया. वहीं, हमास के प्रतिनिधियों ने सैन्य कमांडर की हालत के बारे में अपने दावे के समर्थन में कोई सबूत नहीं दिया.

इजराइल की सेना ने रविवार को कहा कि दीफ का करीबी सहयोगी हमास कमांडर राफा सलामा शनिवार की कार्रवाई में मारा गया. सलामा हमास की खान यूनिस ब्रिगेड की कमान संभालता था. बयान में दीफ के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई, जो लंबे समय से इजराइल की सबसे वांछित सूची में सबसे ऊपर है और सालों से छिपा हुआ है.

हमास ने उन अटकलों को भी खारिज कर दिया कि इजराइल के नए हमले के बाद मध्यस्थता से युद्ध विराम पर वार्ता स्थगित कर दी गई है. हमास के प्रवक्ता जिहाद ताहा ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि भीषण नरसंहार वार्ता में किसी भी प्रयास को प्रभावित करेगा लेकिन मध्यस्थों के प्रयास जारी हैं.

See also  IIT से पासआउट छात्र भी हैं बेरोजगार, सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े | 38 percent iitians from class of 2024 are yet to be placed says rti data

दीफ के मारे जाने की पुष्टि होती है, तो यह इजराइल के लिए एक बड़ी जीत होगी और हमास के लिए एक बड़ा झटका होगा. अल-अवदा अस्पताल में एसोसिएटेड प्रेस के पत्रकारों के अनुसार रविवार को, मध्य गाजा के नुसेरात में इजराइल की सेना के हमले में एक स्कूल के गेट पर कम से कम 13 लोग मारे गए. इजराइल की सेना ने एक बयान में कहा कि उसने फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी द्वारा संचालित एक स्कूल के क्षेत्र में मौजूद आतंकवादियों पर हमला किया.

वहीं, पूर्वी यरुशलम के एक फिलिस्तीन निवासी ने मध्य इजराइल में कार से लोगों को कुचलने का प्रयास किया, जिसमें चार इजराइली घायल हो गए. इनमें से दो की हालत गंभीर है. इस बीच, ब्रिटेन के नए विदेश मंत्री डेविड लैमी ने इजराइल और फिलिस्तीनी क्षेत्रों की यात्रा के दौरान गाजा में तत्काल युद्ध विराम का आह्वान किया. ब्रिटेन में इस महीने हुए चुनावों में लेबर पार्टी की शानदार जीत के बाद यह उनकी दूसरी अंतरराष्ट्रीय यात्रा है.

लैमी ने इजराइल और फिलिस्तीनी नेतृत्व के साथ बैठकों में इस बात पर जोर दिया कि ब्रिटेन युद्ध विराम समझौता सुनिश्चित करने और दो-राष्ट्र समाधान की दिशा में कूटनीतिक प्रयासों में सहायता करना चाहता है. लैमी ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से यरुशलम में तथा वेस्ट बैंक के शहर रामल्ला में फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात की.

अपनी यात्रा के दौरान, लैमी गाजा में बंधक बनाए गए उन लोगों के परिवारों से भी मिलेंगे, जिनका ब्रिटेन से संबंध है. उन्होंने सभी बंधकों की रिहाई और गाजा में पहुंचने वाली मानवीय सहायता की मात्रा में वृद्धि का आह्वान किया.

See also  DU की वो प्रोफेसर, जिन्होंने छात्रों को दी 'जूते से पीटने' की धमकी... जानें कौन हैं प्रो. भारती गोरे

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL