उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि लड़की बीते शनिवार देर शाम घर के पास बनी एक दुकान पर कुछ सामान लेने गई थी. रास्ते में लड़की को अकेला देख मोहल्ले की ही एक लड़के ने छेड़छाड़ कर दी. छेड़छाड़ की यह घटना एक व्यक्ति के घर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. घर पहुंची लड़की ने परिजनों को घटना के बारे में बताया. इसके बाद परिजनों ने स्थानीय पुलिस चौकी पर इस पूरे मामले की शिकायत की.
परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने 18 घंटे तक कोई भी कार्रवाई नहीं की. वहीं CCTV फुटेज वायरल होने के बाद उच्च अधिकारियों ने घटना का संज्ञान लिया और मामला दर्ज कराते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया. वहीं घटना का CCTV फुटेज देने वाले व्यक्ति पर नाराज पुलिस ने कार्रवाई की धमकी देते हुए नोटिस जारी कर दिया. पुलिस की लापरवाह कार्यशैली से स्थानीय लोगों में आक्रोश है.
12 वर्षीय लड़की से छेड़छाड़
मामला जिले के फतेहपुर कस्बे का है. शनिवार शाम एक 12 वर्षीय लड़की घर से कुछ दूर स्थित एक परचून की दुकान पर सामान लेने गई थी. लड़की दुकान से सामान लेकर घर वापस आ रही थी. इसी दौरान मोहल्ले के ही अनुराग नाम के युवक ने नाबालिग लड़की को अकेला देखकर उसे साथ छेड़छाड़ कर दी. युवक की यह करतूत पास के घर में लगे एक CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. घटना से डरी-सहमी नाबालिग लड़की घर पहुंची. नाबालिग ने परिजनों को आपबीती बताई. परिवार के लोगों ने तत्काल फतेहपुर कस्बा चौकी पहुंचकर पुलिस को लिखित तहरीर दी और युवक अनुराग पर कार्रवाई की मांग की.
CCTV कैमरे में कैद हुई घटना
लड़की के परिजनों का आरोप है कि जब उन्होंने पुलिस को तहरीर देते हुए पूरी घटना से अवगत कराया तो चौकी इंचार्ज ने घटना फर्जी बताते हुए युवक अनुराग पर कोई भी कार्रवाई नहीं की. इधर, कार्रवाई न होने से परेशान परिजनों ने व्यक्ति के घर पर लगे CCTV कैमरे से वीडियो फुटेज को निकाला, जिसके बाद परिवार ने कार्रवाई की मांग करते हुए इस CCTV फुटेज को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मीडिया के संज्ञान में आने के बाद उच्च अधिकारियों ने मामले की जानकारी ली.
CO के आदेश पर दर्ज हुई FIR
फतेहपुर सीओ डॉ. बीनू सिंह ने थाना पुलिस को फटकार लगाते हुए तत्काल मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तार का आदेश दिया. सीओ के आदेश के बाद पुलिस चौकी ने नाबालिग से हुई छेड़छाड़ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए युवक अनुराग को गिरफ्तार कर लिया. वहीं CCTV फुटेज वायरल होने से बौखलाए चौकी इंचार्ज हरिप्रसाद यादव ने CCTV फुटेज देने वाले व्यक्ति को नोटिस देते हुए कार्रवाई की धमकी दी. व्यक्ति ने बताया कि चौकी से एक सिपाही घर पर आकर मुझे CCTV वीडियो देने पर नोटिस दे गया. पुलिस ने मुझ पर कार्रवाई की बात कही.
ASP ने दी मामले की जानकारी
इस पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि फतेहपुर के रहने वाले एक व्यक्ति ने स्थानीय पुलिस को तहरीर देते हुए यह आरोप लगाया है कि उसकी बेटी के साथ कस्बे के ही एक युवक ने छेड़छाड़ की. इस मामले में पुलिस ने तत्काल सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. अपर पुलिस अधीक्षक में बताया कि सुबह आरोपी युवक को कोर्ट में पेश किया जाएगा और पूरी कोशिश की जाएगी कि मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर पीड़ित को न्याय दिलाए जाए.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login