• Sun. Dec 22nd, 2024

पाकिस्तान क्रिकेट में हुआ बड़ा बदलाव, लगातार खराब प्रदर्शन के बाद PCB ने अब इसकी की छुट्टी | Pakistan cricket board announced New national selection committee

ByCreator

Jul 12, 2024    150854 views     Online Now 259
पाकिस्तान क्रिकेट में हुआ बड़ा बदलाव, लगातार खराब प्रदर्शन के बाद PCB ने अब इसकी की छुट्टी

पाकिस्तान क्रिकेट में हुआ बड़ा बदलाव (फोटो- Matt Roberts-ICC/ICC via Getty Images)

पाकिस्तान की टीम पिछले कुछ समय से बड़े टूर्नामेंट्स में लगातार खराब प्रदर्शन कर रही है. 2023 वनडे वर्ल्ड कप और 2024 टी20 वर्ल्ड कप में तो टीम पूरी तरह फ्लॉप रही. लगातार खराब प्रदर्शन को देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एक के बाद एक बड़े एक्शन ले रहा है. पीसीबी ने हाल ही में पूर्व क्रिकेटर वहाब रियाज और अब्दुल रज्जाक को नेशनल टीम से चयनकर्ता पद से हटा दिया था और अब नई सेलेक्शन कमेटी का ऐलान भी कर दिया है.

PCB ने किया नई सेलेक्शन कमेटी का ऐलान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नेशनल टीम के लिए नई सेलेक्शन कमेटी का ऐलान कर दिया है. इस सेलेक्शन कमेटी में पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद यूसुफ और असद शफीक को शामिल किया गया है. वहीं, व्हाइट बॉल और रेड बॉल के कप्तान और कोच भी सेलेक्शन कमेटी का हिस्सा होंगे. वहीं, बिलाल अफजल को इस सेलेक्शन कमेटी से बाहर कर दिया गया है. उन्हें पीसीबी में नई भूमिका सौंपी है. वह अब एडवाइजर टू चेयरमैन की भूमिका निभाएंगे.

इनके अलावा 5 गैर-मतदान सदस्य भी चुने गए हैं. इसमें सहायक कोच अजहर महमूद, एडवाइजर टू चेयरमैन बिलाल अफजल, प्रबंधक एनालिटिक्स और टीम रणनीति हसन चीमा, हाई परफॉर्मेंस के डायरेक्टर नदीम खान और इंटरनेशनल क्रिकेट के डायरेक्टर उस्मान वहला शामिल हैं. ये सेलेक्शन कमेटी बांग्लादेश के खिलाफ खेली जानी वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम का सेलेक्शन करेगी. ये सीरीज अगले महीने पाकिस्तान में ही खेली जानी है.

PCB ने जारी की थी ये प्रेस रिलीज

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 11 जुलाई को ही प्रेस रिलीज जारी करते हुए बताया था कि उसने अब्दुल रज्जाक और वहाब रियाज को सूचित कर दिया है कि नेशनल सेलेक्शन कमेटी के गठन में अब उनकी सेवाओं की आवश्यकता नहीं होगी. अब्दुल रज्जाक पुरुष और महिला चयन समिति के सदस्य थे, जबकि वहाब पुरुष चयन समिति के सदस्य थे. एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन दोनों खिलाड़ियों ने जिन खिलाड़ियों की मदद की थी वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और सेलेक्शन के बाकी सदस्यों ने भी उनका विरोध किया था.

See also  Amarnath Yatra 2024 : भारी बारिश की वजह से अस्थायी रूप से रुकी अमरनाथ तीर्थयात्रा, यात्रियों को वापस भेजा गया उनके बेस कैंप...

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL