फडनवीस, शिंदे, शरद पवार और उद्धव ठाकरे.
महाराष्ट्र में 11 सीटों पर MLC के चुनाव होने है और 12 जुलाई को वोटिंग है. इन 11 सीटों के लिए 12 उम्मीदवारों ने नॉमिनेशन फाइल किया है. इससे चुनाव में क्रॉस वोटिंग का खतरा बढ़ गया है. इस खतरे से बचने के लिए पार्टियों ने रिसोर्ट पॉलिटिक्स शुरू कर दी है. इसी को देखते हुए सरकार में शामिल तीनो पार्टियां अपने विधायको को रखने के लिए होटलों की तलाश करने में जुट गई हैं.
बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए गठबंधन से 9 और कांग्रेस नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन से 3 उम्मीदवार मैदान में हैं. एमएलसी चुनाव में 12वें कैंडिडेट के होने से क्रॉस वोटिंग बढ़ा है. दरअसल कांग्रेस और बीजेपी को छोड़ दें तो किसी भी पार्टी के पास अकेले अपने प्रत्याशियों को जिताने के पर्याप्त नंबर नहीं है. ऐसे में देखना है कि राज्य की पार्टियां किसके पाले में सेंध लगाएंगी और कौन सी पार्टी अपने विधायकों को सुरक्षित रख पाएंगी.
मुख्यमंत्री ने ताज लैंड्स होटल में बुलाई बैठक
चुनाव की वोटिंग से पहले अजित पवार वाली NCP अपने सभी विधायकों को होटल ललित में रोकेगी. वहीं उद्धव ठाकरे के खेमे के सभी विधायक आईटीएस ग्रैंड होटल में रखे जाएंगे. शिंदे गुट वाली शिवसेना के सभी विधायक बांद्रा इलाके में स्तिथ ताज लैंड्स होटल में रुकेंगे हैं. क्योंकि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने अपने सभी विधायकों की बैठक बुलाई है. ये बैठक ताज लैंड्स होटल में बुलाई गई है.
ये भी पढ़ें
अजित पवार के गुट में हलचल
अजित पवार गुट में आज एक अहम घटनाक्रम हुआ. अजित पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सभी विधायकों को तत्काल विधान भवन स्थित अपने ऑफिस बुलाया. इस मौके पर विधान परिषद चुनाव को लेकर एक अहम बैठक हुई. सूत्रों का मानना है कि ये बैठक एनसीपी के वोटों का कोटा तय करने को लेकर है. अजित पवार गुट के विधायकों को अब द ललित होटल में ठहराया जाएगा.
ठाकरे ग्रुप में क्या हो रहा है?
ठाकरे ग्रुप बुधवार को विधान परिषद चुनाव के सभी विधायकों के लिए लंच का आयोजन किया. ये कार्यक्रम आईटीसी ग्रैंड होटल में आयोजित किया गया. लंच में पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे भी मौजूद रहें. कहा जा रहा है कि इस लंच का आयोजन अनिल परब ने किया था. इसके अलावा बतयग जा रहा है कि 12 तारीख को विधान परिषद चुनाव होने के कारण विधायकों को होटल में रखा जाएगा. ठाकरे गुट के विधायक आईटीसी गैंड होटल में रहेंगे.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login