फाइल फोटोImage Credit source: AFP
गाजा में रह रहे लोगों की परेशानी थमने का नाम नहीं ले रही है. लगातार इजराइल पिछले चार दिन से गाजा के स्कूल से टेंट में तब्दील हुई जगह पर हमला कर रहा है. जिसमें कई लोगों की मौत हुई और कई घायल हुए. जिसके बाद अब इजराइल ने एक फरमान जारी कर दिया है जिसके बाद फिलिस्तीन के लोग सुकून की सांस तक नहीं ले सकते. जहां एक तरफ युद्धविराम की बात चल रही है, वहीं दूसरी तरफ इजराइली सेना ने गाजा में फरमान जारी कर दिया है.
इजराइल ने गाजा सिटी में रह रहे लोगों को गाजा सिटी को खाली करने का फरमान जारी कर दिया है. इजरायली सेना नॉर्थ गाजा में ऑपरेशन चला रही है, जिस बीच सेना ने यह फरमान जारी किया. विमान के जरिए गाजा सिटी पर पर्चे गिराए गए जिन पर लिखा था, गाजा सिटी में हर किसी को सुरक्षित मार्गों के माध्यम से “खतरनाक युद्ध क्षेत्र” को छोड़ने का निर्देश दिया जाता है. साथ ही कहा गया कि दो सड़क दीर अल-बलाह और अल-जवैदा की मदद से साउथ की तरफ चले जाए. इन दो मार्गों को सुरक्षित बताया गया.
UN ने कहा लोगों की रक्षा जरूरी
इजराइली सेना की तरफ से जारी इस फरमान के बाद संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि वह इस आदेश को लेकर बेहद परेशान है. साथ ही संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि इससे सिर्फ फिलिस्तीनी परिवारों की परेशानियों, मुश्किलों में इजाफा होगा. यूएन ने कहा कि पिछले साल से चल रही इस जंग में अब तक कई बार अपनी जान बचाने के लिए फिलिस्तीनी लोग अपने घर, शहर छोड़ने पर मजबूर हुए. उन्हें अब तक कई बार विस्थापित किया गया है.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा, “नागरिकों की रक्षा की जानी चाहिए. युद्ध शुरू होने के बाद यह दूसरी बार है कि गाजा शहर को खाली करने के लिए कहा गया है.
पिछले दिनों में, इजरायली सेना ने स्कूलों में यह कह कर हमला किया कि उनको लगा था कि स्कूल में हमास के आंतकवादी छुपे हैं.
गाजा सिटी में कितने लोग रहते हैं?
गाजा सिटी में 250,000 लोग रहते हैं. जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल है. एक साथ इतने सारे लोगों का साउथ गाजा की तरफ जाना कोई आसान बात नहीं है. दूसरी तरफ दोनों देशों के बीच युद्धविराम की बात जारी थी. अमेरिका, मिस्र और कतर इजराइल और हमास के बीच मध्यस्था कराने की कोशिश में लगे हुए हैं. कतर की राजधानी दोहा में इजरायली अधिकारियों के साथ अमेरिका, मिस्र और कतर ने मुलाकात की थी, जिसमें लंबे समय से संघर्ष विराम समझौते और इजरायली जेलों में बंद फिलीस्तीनियों के लिए हमास द्वारा बंदियों की अदला-बदली की मांग की गई थी. हालांकि अब हमास के अधिकारियों ने चिंता जताई है कि हाल के दिनों में पूरे क्षेत्र में भारी इजरायली हमले युद्धविराम की तरफ हमास के बढ़ते कमदों को रोक सकते हैं.
हमास ने क्या कहा
हमास के नेता इस्माइल हानियेह ने सोमवार को कहा कि इजराइल के बढ़ते हमले ने महत्वपूर्ण समय पर युद्धविराम की बातचीत को फिर से खतरनाक कर दिया है. फिलिस्तीनी अधिकारियों के अनुसार, इस युद्ध में अक्टूबर से लेकर अब तक कम से कम 38,295 लोग मारे गए हैं और 88,241 घायल हुए हैं.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login