BYD इंडिया जल्द ही भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी 10 जुलाई को मार्केट में एंट्री करने जा रही है. कार निर्माता कंपनी ने अफोर्डेबल मॉडल बनाने की कोशिश की है, जिससे ये गाड़ी MG ZS EV को इलेक्ट्रिक सेगमेंट में कड़ी टक्कर दे सके.
BYD Atto 3 का सस्ता वर्जन
Atto 3 के सस्ते वेरिएंट में 50kWh बैटरी पैक की सपोर्ट मिल सकती है. इसके मौजूदा मॉडल में 60.48kWh का बैटरी पैक मिलता है. एक बार फुल चार्ज होने पर Atto 3 से 521 किलोमीटर का सफर किया जा सकता है. हालांकि, नई इलेक्ट्रिक में 50kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किए जाने से थोड़ी कम रेंज मिलने की उम्मीद है.
कीमत में दिखेगा बड़ा अंतर
Atto 3 नए वेरिएंट की लॉन्चिंग के साथ ही एंट्री-लेवल वेरिएंट की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है. पहले इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 33.99 लाख रुपये से शुरू थी. वहीं अब नए वेरिएंट के आने के साथ ही इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 26 से 28 लाख रुपये के बीच हो सकती है.
BYD Atto 3 के स्पेसिफिकेशन
इलेक्ट्रिक कार BYD Atto 3 वेरिएंट की आने वाली एंट्री-लेवल वाली गाड़ी में संशोधित पावरट्रेन मिलेगा. हाल में आने वाले वर्जन में एक इलेक्ट्रिक मोटर से पावर दी गई है जो 150 kW पर 201 bhp का पावर और 310 Nm टॉर्क देती है. लेकिन एंट्री वेरिएंट में कम आउटपुट मिल सकता है.
BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक कार की सेफ्टी
इस इलेक्ट्रिक कार में 7 एयरबैग, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, ESC और हिल डिसेंट कंट्रोल सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. खरीदर इसे चार कलर ऑप्शन्स- बोल्डर ग्रे, स्काई व्हाईट, पार्कर रेड और सर्फ ब्लू में खरीद सकते हैं.
इन कारों को देगी टक्कर
BYD Atto 3 भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद इसे कई कारों से टक्कर मिलेगी. जिसमें टाटा हैरियर EV, महिंद्रा XUV.e8 और हुंडई क्रेटा EV शामिल है, जो अगले साल इंडियन मार्केट में लॉन्च होगी.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login