• Sun. Dec 22nd, 2024

Eye Tracking Feature: आईफोन में आई ट्रैकिंग फीचर कैसे काम करता है? फोन में ऐसे सेट करें | apple iphone eye tracking feature start for beta ios 18 how to setup in hindi

ByCreator

Jul 9, 2024    150855 views     Online Now 291
Eye Tracking Feature: आईफोन में आई ट्रैकिंग फीचर कैसे काम करता है? फोन में ऐसे सेट करें

iPhone Eye Tracking Feature

इस साल की शुरुआत में, Apple ने आईफोन और आईपैड में नए फीचर्स लाने का ऐलान किया था. इन दोनों डिवाइस में नए एक्सेसिबिलिटी फीचर मिलेंगे, जिसमें से एक आई ट्रैकिंग फीचर भी शामिल है. इस फीचर के जरिए आप अपनी आखों से फोन को कंट्रोल कर सकते हैं. ये फीचर कैसे काम करेगा, आप इस फीचर को कैसे सेट कर सकते हैं और ये फीचर आपके लिए कब उपलब्ध होगा इसकी पूरी डिटेल्स यहां पढ़ें.

iOS 18 Eye Tracking फीचर

Apple के मुताबिक, आई ट्रैकिंग फीचर के लिए किसी नए हार्डवेयर की जरूरत नहीं पड़ेगी. ये फेस आईडी कैमरा का इस्तेमाल करके काम करता है. अगर आप iOS 18 के लेटेस्ट बीटा यूजर हैं, तो ये आई ट्रैकिंग फीचर के मजे ले सकते हैं. लेकिन जो जिन लोगों के पास आईओएस 18 नहीं है उन्हें थोड़ा इंतजार करना होगा. यहां जानें कि इस नए फीचर को आप अपने फोन में कैसे सेट कर सकते हैं. इसके बाद आप अपने फोन या टैबलेट को केवल आंखों से कंट्रोल कर सकेंगे.

आई ट्रैकिंग फीचर सेटअप प्रोसेस

नए आई ट्रैकिंग फीचर को अपने फोन में एक्टिवेट करने के लिए इस प्रोसेस को फॉलो करें. इसके लिए अपने iPhone को अपने चेहरे से लगभग आधे मीटर के डिस्टेंस पर रखें. इसके बाद चेक करें कि आपका फेस आईडी कैमरा लेंस साफ हो और कमरे में सही लाइटिंग हो. ध्यान रहे कि लाइट ऐसे भी नहीं आ रही हो कि आखों की हरकतों को ट्रैक करने में मुश्किल आए.

प्रोसेस फॉलो करें

  • इसके लिए सबसे पहले अपने आईफोन की सेटिंग में जाएं, इसके बाद Accessibility सेक्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद Physical and Motor सेक्शन पर क्लिक करें, यहां आपको Eye Tracking फीचर शो होगा, इस पर क्लिक करें और इसे टर्न ऑन कर दें.
  • ये आपको नए पेज पर ले जाएगा, यहां आपको स्क्रीन पर आ रहे डॉट को फोकस करना होगा, इसके बाद आप अपना फोन आंखो से कंट्रोल कर सकते हैं.

इस फीचर में आपको कई और सुविधाएं मिलती हैं, जैसे कि स्मूथिंग स्लाइडर जो आपको पॉइंटर की स्पीड बढ़ाने और कम करने देता है. आप कर्सर को अपने आप आस-पास के आइटम पर ले जाने के लिए स्नैप टू आइटम को भी शुरू कर सकते हैं, इसके अलावा ड्वेल कंट्रोल टॉगल आपको सलेक्टेड एक्टिविटी को करने के लिए स्क्रीन पर किसी आइटम पर नजर रखने देता है.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL