• Fri. Jul 4th, 2025

Fashion Update: अदिति राव हैदरी की तरह पहनना है सूट तो चाहिए सिर्फ इतने रुपये | Aditi Rao Hydari Designer Anarkali floral print Suit price

ByCreator

Jul 8, 2024    1508107 views     Online Now 274
Fashion Update: अदिति राव हैदरी की तरह पहनना है सूट तो चाहिए सिर्फ इतने रुपये

अदिति राव हैदरी के सूट की कीमत.Image Credit source: instagram

अदिति राव हैदरी का फैशन शाही घरानों की रानियों की याद दिला देता है. फिलहाल एक्ट्रेस भी रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखती हैं और उनके आउटफिट्स में भी इसकी झलक खूब देखने को मिलती है. हाल ही में फिल्म हीरामंडी के बाद से अदिति राव हैदरी लगातार चर्चा में रही हैं और एक से बढ़कर एक लुक शेयर किए हैं. फिलहाल बात कर लेते हैं उनके इस वाइट फ्लोरल प्रिंट सूट की जो सावन के महीने और बारिश के इस मौसम में खिला-खिला लुक देने में हेल्प करेगा.

अदिति राव हैदरी का ये ओवर ऑल लुक क्लासी लग रहा है. वहीं उनका अंदाज भी कातिलाना है. एक्ट्रेस की तरह ये लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो जान लें कि इस सूट की कीमत क्या है और आपको ये कितने में मिल सकता है. तो चलिए जान लेते हैं.

चंदेरी सिल्क कॉटन का अनारकली सूट

अदिति राव हैदरी ने आइवरी कलर का चंदेरी सिल्क कॉटन का अनारकली, चूड़ीदार सूट पहना है. जिसके साथ उन्होंने मैचिंग प्रिंट के बॉर्डर वाला दुपट्टा ग्रेस के साथ कैरी किया है. माथे पर बिंदी, खुली जुल्फें, स्मोकी आइज मेकअप और कानों में झुमके….हर एक एक्ससेरीज उनके लुक को परफेक्ट बना रही है. अदिति राव हैदरी ने डिजाइनर रोहित बल के कलेक्शन से इस सूट को लिया है.

कितनी है अदिति राव हैदरी के इस सूट की कीमत

एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी के इस सूट को बेहद खूबसूरती के साथ डिजाइन किया गया है. सूट और दुपट्टे पर बने लाल, यलो, सफेद, रॉयल ब्लू फूलों का कलर कॉम्बिनेशन भी बेहतरीन है जिसपर इस सूट की पूरी खूबसूरती टिकी हुई है. फिलहाल बता दें कि ये सूट 1 लाख 35 हजार रुपये का है, लेकिन कूपन कोड के साथ इस पर 10 पर्सेंट की छूट का ऑफर है. फिलहाल जान लीजिए कि आप ऐसा लुक बजट में कैसा क्रिएट कर सकती हैं.

See also  Open vs Full Face Helmet: ओपन या फुल फेस हेलमेट, एक्सीडेंट के दौरान कौन बचा सकता है जान? - Hindi News | Open face vs full face helmet best for safety in road accident india tips and tricks

Bebojaan Aditi Rao Hydari Suit Price

कितने में मिल रहा है मिलता-जुलता सूट

अदिति राव हैदरी का ये सूट किसी भी आम इंसान के हिसाब से काफी महंगा है, लेकिन अगर आपको लुक रिक्रिएट करना हो तो ऑनलाइन पोर्टल पर इससे मिलता-जुलता डिजिटल प्रिंट अनारकली, चूड़ीदार, दुपट्टा सेट लगभग दो हजार तक का मिल रहा है.

Bebojaan Aditi Rao Hydari Anarkali Suit Price

ये भी है किफायती तरीका

अदिति राव हैदरी की तरह सूट आप ऑनलाइन पोर्टल से कम दाम में तो ले ही सकती हैं, इसके अलावा चाहे तो इस तरह का कपड़ा खरीदकर टेलर भैया से कहकर सूट की कॉपी भी बनाई जा सकती है और अगर आप खुद ही सिलाई करती हैं तो यह आपके लिए और भी बढ़िया है कि आसानी से अदिति राव जैसा लुक रिक्रिएट कर सकती हैं.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL