इमरान खान, खंडवा। काशी एक्सप्रेस में जहरखुरानी की आशंका के चलते एक यात्री को खंडवा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतार लिया गया. बताया जा रहा है कि बिस्किट खाने के बाद यात्री की तबियत बिगड़ी थी और उसे परेशानियां हो रही थी. RPF की टीम ने बिस्किट खिलाने वाले व्यक्ति को भी ट्रेन से उतार लिया है और उसे हिरासत में लिया है. वहीं यात्री को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया है.
फिलहाल, आरपीएफ टीम मामले की जांच में जुटी हुई है. मुंबई से प्रयागराज की यात्रा कर रहे यात्री ने बताया कि उसे ट्रेन में मिले एक व्यक्ति ने बिस्किट दिया, जिससे उसने खा लिया. बिस्किट खाने के कुछ देर बाद उसका सर चक्कराने लगा और0 उसका गला दुखने लगा. इसके बाद उसे यह शक हुआ कि उसके साथ जहरखुरानी की घटना हो सकती है और उसने तुरंत रेलवे स्टाफ को इस बात की जानकारी दी. हालांकि यात्री का जिला अस्पताल में इलाज जारी है.
इन तरीकों से यात्री जहरखुरानी से बच सकते हैं
अजनबी पर विश्वास न करें. अजनबी से खाने पीने की चीजें न लें. रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर बने स्टाल और पार्लर से ही खाने की चीजें खरीदें. कोई संदिग्ध दिखे तो तुरंत सूचना दें. पास में बैठकर यात्रा करने वालों से सावधान रहें. स्टेशन और बस स्टैंड पर भी बस और ट्रेन का इंतजार करते वक्त सतर्क रहें.
Follow the achchhikhabar.in MP channel on WhatsApp
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X