• Thu. Jul 3rd, 2025

भारत से ईरान के सम्बंध बढ़ेंगे या बिगड़ेंगे… नए राष्ट्रपति मसूद का कैसा होगा रुख? जानें क्या कहता है इतिहास? | India Iran relations history Masoud Pezeshkian becomes Iran president How it will impact india and iran bilateral ties

ByCreator

Jul 7, 2024    1508121 views     Online Now 409
भारत से ईरान के सम्बंध बढ़ेंगे या बिगड़ेंगे... नए राष्ट्रपति मसूद का कैसा होगा रुख? जानें क्या कहता है इतिहास?

प्रधानमंत्री मोदी ने मसूद पेजेश्कियान को ईरान के राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी

ईरान में 19 मई को हुई एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत के बाद देश में राष्ट्रपति चुनाव में मसूद पेजेश्कियान ने सईद जलीली को बड़े अंतर से हरा दिया है. इसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि नए राष्ट्रपति के पद ग्रहण के बाद ईरान के साथ संबंध कैसे रहेंगे. भारत और ईरान के संबंध अच्छे ही रहे हैं और राष्ट्रपति रईसी के शासनकाल में ईरान के साथ भारत की दोस्ती और भी गहरी हुई थी. यानी एक तरह से ईरान के सुप्रीम लीडर का समर्थन भी भारत-ईरान की दोस्ती को मिला हुआ है.

भारत और ईरान के बीच ऐतिहासिक रूप से ही मजबूत आर्थिक संबंध नहीं रहे हैं, बल्कि प्राचीन काल में भी दोनों के बीच सांस्कृतिक संबंध रहे हैं.

ये भी पढ़ें

प्राचीन काल से भारत-फारस में संबंध

भारत और फारस (ईरान) ही प्राचीन कालीन सभ्यताएं हैं और दोनों के बीच सदियों पुराने संबंध रहे हैं. भारत में सिंधु घाटी सभ्यता की मुहरें फारस घाटी की सभ्यता में भी पाई गई हैं. फिर भारतीय और ईरानी आर्यों के धार्मिक और सांस्कृतिक सभ्यता में काफी समानता रही है. आधुनिक काल की बात करें तो भारत की आजादी के बाद 15 मार्च 1950 को ईरान के साथ भारत के राजनयिक संबंध स्थापित हुए थे और तब से चले आ रहे हैं. हालांकि, इस्लामिक क्रांति के वक्त दोनों देशों के बीच संबंध थोड़े कटु हुए थे पर बाद में फिर सुधार होते चले गए.

See also  लीड्स की हार के बाद टीम इंडिया ने नहीं किया वक्त बर्बाद, उठाया ये बड़ा कदम

भारत को सकारात्मक प्रभाव वाला देश मानते हैं ईरानी

साल 2005 में बीबीसी की ओर से कराई गए वर्ल्ड सर्विस पोल के मुताबिक ईरान के 71 फीसदी लोगों ने भारत के अपने देश पर प्रभाव को सकारात्मक रूप से देखा था. फिर भारत को कच्चे तेल की सप्लाई करने वाला दूसरा सबसे बड़ा देश ईरान ही रहा है. वह भारत को रोज 4.25 लाख बैरल से अधिक तेल की सप्लाई करता रहा है. हालांकि, 2011 में ईरान पर जब पश्चिमी देशों ने बैन लगाया तो भारत-ईरान के बीच सालाना 12 बिलियन अमेरिकी डॉलर का तेल व्यापार रुक गया था. इसके बावजूद भारत और ईरान के बीच मजबूत आर्थिक संबंध हैं.

Iran (4)

ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियन.

अमेरिकी प्रतिबंध में ढील मिली तो बढ़ेगा तेल का व्यापार

अमेरिकी प्रतिबंध के कारण ईरान से भारत को तेल की सप्लाई प्रभावित हुई है. इसके बावजूद दूसरे क्षेत्रों में ये दोनों देश पहले की तरह आर्थिक सहयोग जारी रखे हैं. ईरान के नए राष्ट्रपति पेजेश्कियान अगर अमेरिका के साथ 2015 के परमाणु समझौता को फिर से कायम कर लेते हैं तो एक बार फिर से व्यापार प्रतिबंधों में राहत मिल जाएगी. ऐसे हालात में भारत के साथ ईरान का तेल व्यापार एक बार फिर से तेजी पकड़ लेगा.

चाबहार बंदरगाह निभाएगा सबसे महत्वपूर्ण भूमिका

इसके अलावा ईरान में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण चाबहार पोर्ट के विकास में भारत सहयोग कर रहे है. भारत के लिए भी यह बंदरगाह काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि अफगानिस्तान और मध्य एशिया तक पहुंचने के लिए इससे भारत को सीधा समुद्री मार्ग मिल जाएगा. ऐसे में भारत के जहाजों को पाकिस्तान के समुद्री रास्ते से आगे नहीं जाना होगा. इसलिए भारत ने पूरे 10 साल के लिए इस बंदरगाह का प्रबंधन अपने हाथों में लिया है.

See also  5 फरवरी 2024: मध्य प्रदेश में क्या कुछ रहा खास, Lalluram.com पर एक क्लिक में पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

भारत के लिए यह पहला मौका है, जब विदेश में किसी बंदरगाह का मैनेजमेंट संभाला है. भारत 10 साल बाद इस प्रोजेक्ट को ईरान के हवाले कर देगा और यह अपने दम पर आगे बढ़ता रहेगा. वैसे भी चाबहार ऐसा प्रोजेक्ट में भारत ने भारी निवेश किया है. इसके अलावा इस बंदरगाह के शाहिद-बेहेश्ती टर्मिनल के विकास के लिए भारत में 12 करोड़ अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है. साथ ही साथ ईरान में आधारभूत ढांचे के विकास के लिए भारत ने 25 करोड़ अमेरिकी डॉलर के कर्ज की सुविधा भी मुहैया कराई है. इसलिए पूरी उम्मीद है कि मसूद पेजेशकियान के राष्ट्रपति बनने के बाद मुख्य रूप से चाबहार बंदरगाह पर ध्यान दिया जाएगा.

पीएम मोदी ने दी बधाई

पहले से साफ है ईरान का रुख

वैसे भी भारत में ईरान के राजदूत इराज इलाही ने अपने देश के चुनावों के नतीजे आने से पहले ही भारत को लेकर ईरान के रुख का खुलासा कर दिया था. उन्होंने कहा था कि भारत के साथ ईरान की विदेश नीति में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा. भले ही सत्ता में कोई भी आए. फिर ईरान के नए राष्ट्रपति भी उदारवादी और सुधारों के समर्थक माने जाते हैं. भले ही इब्राहिम रईसी की मौत से पहले ईरान और भारत के बीच चाबहार बंदरगाह को लेकर समझौता हुआ था, पर चुनाव नतीजे आने के बाद ईरान के राजदूत इराज इलाही ने एक बार फिर दोनों देशों के संबंधों को पहले जैसा रखने पर मुहर लगाई है.

See also  अहमदाबाद प्लेन क्रैश: कौन है दुर्घटनाग्रस्त एयर इंडिया विमान का पायलट? उड़ान का कितना है अनुभव, जानें

उन्होंने कहा कि हमें (ईरान को) नया राष्ट्रपति मिल गया है. इसके बावजूद ईरान की विदेश और आंतरिक नीति में कोई बदलाव नहीं आएगा. इस तरह से हम देखते हैं कि दोनों ही बार की चर्चाओं में ईरान की आंतरिक और बाहरी शक्ति को मजबूत करने पर जोर दिया गया है. इसमें भारत की भागीदारी काफी अहम होगी. इस तरह दोनों देशों के रिश्तों पर नकारात्मक असर नहीं पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: 1 रुपए टिकट का दाम…भारत में 128 साल पहले कैसे हुआ सिनेमा का जन्म?

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL