सलमान खान की सिकंदर
सलमान खान जब अपने काफिले के साथ निकलते हैं, तो अच्छे-अच्छे ठहर जाते हैं. ये बातें बॉलीवुड के गलियारों में बेहद आम है. सलमान के लिए लोगों की दीवानगी का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि जब-जब उनकी कोई फिल्म सिनेमाघरों में लगती है, लोगों की ईद और दिवाली मन जाती है. भाईजान के फैन्स त्योहारों से ज्यादा उनकी फिल्मों के रिलीज होने का इंतजार करते हैं. सुपरस्टार की फ्लॉप फिल्में भी 100-100 करोड़ कमा लेती हैं.
सलमान पिछले काफी दिनों से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म से फैन्स के साथ-साथ मेकर्स को भी काफी उम्मीदें हैं. तमाम लोग ऐसे हैं, जो सिकंदर की रिलीज से पहले ही इसे एक बड़ी ब्लॉकबस्टर माकर बैठे हैं. माना जा रहा है कि जब सिकंदर बड़े पर्दे पर दस्तक देगी, तो बॉक्स ऑफिस पर तूफान आएगा. हालांकि आज हम आपको सलमान की इस फिल्म से जुड़ी 5 बातें बताने जा रहे हैं, जो इसके हिट होने की गारंटी मानी जा रही हैं.
एक साल बाद पर्दे पर सलमान की वापसी
सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 पिछले साल 12 नवंबर को थिएटर में रिलीज हुई थी. इस एक्शन फिल्म से जो उम्मीद सलमान और मेकर्स को थी, वो पूरी नहीं हो पाई. हालांकि टाइगर 3 हिट की लिस्ट में आती है. ऐसे में सलमान ने बड़े पर्दे से एक साल से ज्यादा वक्त का ब्रेक लेने का फैसला किया है. ताकि जब थोड़े ब्रेक के बाद वो पर्दे पर वापस लौटे तो फैन्स उनके लिए अपनी दीवानगी की फिर से जाहिर करें. इस साल एक्टर की कोई फिल्म रिलीज नहीं हो रही है. ‘सिकंदर’ अगले साल ईद के मौके पर दस्तक देगी.
सलमान खान का स्टारडम
सिकंदर के हिट होने की जो सबसे बड़ी गारंटी है, वो खुद सलमान खान और उनका स्टारडम है. सलमान के चाहने वाले लाखों की तादात में हैं. सुपरस्टार के फैन्स उनकी फ्लॉप फिल्मों को भी काफी इंजॉय करते हैं. सलमान की रेस 3, भारत और राधे जैसी फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की है. ऐसे में जब एक्टर एक ब्रेक के बाद अपनी कोई फिल्म रिलीज करेंगे, तो उसका हिट होना तो बनता ही है.
सलमान का ईद वाला फैक्टर
सलमान खान अपनी फिल्मों को अक्सर त्योहार के दौरान रिलीज करना पसंद करते हैं. ईद और दिवाली इन दोनों त्योहारों पर भाईजान की फिल्म अक्सर बड़े पर्दे पर रिलीज होती हैं. ‘सिकंदर’ से पहले सुपरस्टार की कई फिल्में ईद के मौके पर रिलीज हो चुकी हैं, जिसमें दबंग, बॉडीगार्ड, एक था टाइगर, किक, बजरंगी भाईजान और सुल्तान जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. बजरंगी भाईजान और सुल्तान सलमान के अब तक के करियर की सबसे ज्यादा कारोबार करने वाली फिल्में हैं. ऐसे में पूरी उम्मीद है कि ईद वाला लक सलमान की ‘सिकंदर’ के भी काम आएगा.
सिकंदर में लगा साउथ का तड़का
आजकल बड़े पर्दे पर जो फिल्में बॉलीवुड और साउथ के कॉम्बिनेशन के साथ रिलीज हो रही हैं, वो इतिहास रचती हुई नजर आ रही हैं. शाहरुख खान की जवान जिसने 1000 करोड़ से ज्यादा कमाकर हिंदी सिनेमा में कमाई के मामले में नया रिकॉर्ड सेट कर दिया है. इस फिल्म में बॉलीवुड के शाहरुख और साउथ इंडस्ट्री के डायरेक्टर एटली, सुपरलेडी नयनतारा और विजय सेतुपति भी शामिल थें. रणबीर कपूर की पिछले साल रिलीज हुई एनिमल ने भी सभी को 900 करोड़ पार कमाई कर चौंका दिया था. इस फिल्म को भी साउथ के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया था. अब बारी सलमान की सिकंदर की है, जिसे साउथ के डायरेक्टर एआर मुरुगादॉस बना रहे हैं और रश्मिका मंदाना फिल्म में लीड रोल में होंगी.
सबसे बड़ी एक्शन फिल्म होगी सिकंदर
बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक के सुपरस्टार सलमान खान को हिंदी सिनेमा का सबसे बड़ा एक्शन हीरो मानते हैं. सलमान जब-जब फिल्मों में एक्शन करते नजर आते हैं, लोग सीट छोड़कर सीटी बजाने लगते हैं. एक था टाइगर और टाइगर जिंदा हैं पूरी तरह से एक्शन फिल्में हैं. इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई की है. ऐसे में ‘सिकंदर’ के लिए तो मेकर्स ने एक्शन खासतौर पर डिजाइन करवाए हैं. इतना ही नहीं सलमान को जबरदस्त एक्शन सीन्स की तैयार करवाने के लिए खास टीम भी हायर की गई है. ‘सिकंदर’ को सुपरस्टार के अब तक के करियर की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म माना जा रहा है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login