एसआर रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ते ही जा रहा है, आए दिन मारपीट, लूट और हत्या की घटनाएं सामने आ रही है। ताजा मामला गुना जिले से सामने आया है। जहां गुमटी रखने को लेकर हुए विवाद में दो पक्ष के लोग आपस में भी भीड़ गए। मामले की शिकायत दर्ज कराने एक पक्ष थाने पहुंचा तो दूसरे पक्ष के दो दर्जन से ज्यादा लोग भी थाने पहुंच गए और रिपोर्ट लिखवा रहे फरियादी पक्ष पर सामूहिक हमला कर दिया।
नाश्ते में एक समोसा मांगना पड़ा महंगा: शख्स को लोहे की रॉड से पीट-पीटकर किया अधमरा, VIDEO वायरल
घटना में चार लोगों को गंभीर चोटें आई है, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मारपीट का हैरान करने वाला मामला गुने जिले के मधुसूदनगढ़ थाना क्षेत्र के ऊकावद चौकी का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार दो पक्षों में गुमटी रखने को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद एक पक्ष के लोग दो लोगो को पकड़कर ऊकावद चौकी रिपोर्ट लिखवाने पहुंचे।
24 घंटे की बारिश में डूबा जिला: घर और दफ्तर में घुसा बाढ़ का पानी, घरों की छतों पर बैठे लोग, SDRF ने किया महिला का रेस्क्यू
इधर रिपोर्ट लिखी जा रही थी, तभी दूसरे पक्ष से करीब दो दर्जन लोग लाठी-डंडे लेकर चौकी पहुंच गए और अचानक हमला कर दिया। इस दौरान रिपोर्ट दर्ज करावा रहे फरियादी पक्ष की पिटाई कर दी। इतना ही नहीं बल्कि चौकी से अपने दोनों साथियों को छुड़ाकर फरार हो गए। इस दौरान बदमाशों ने कानून को मजाक बनाते हुए चौकी में जमकर तोड़फोड़ की वाहनों को भी निशाना बनाया।
Follow the achchhikhabar.in MP channel on WhatsApp
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X