इमरान खान, खंडवा/शुभम नांदेकर, पांढुर्णा। मध्य प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। खंडवा में कार और बस की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें एक मासूम की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल है। इधर, छिंदवाड़ा के पांढुर्णा में ट्रक ने स्कूल वैन को टक्कर मार दी। इस घटना में 7 बच्चे जख्मी हो गई। जिनमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खंडवा में मासूम की मौत, माता-पिता घायल
खंडवा के देवला गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां कार और बस की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस घटना में एक मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उसके माता-पिता की गंभीर रूप से घायल हो गए है। घटना की जानकारी मिलते ही मुंदी पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि परिवार करौली से इंदौर जा रहा था। इस दौरान हादसे का शिकार हो गया। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।
पांढुर्णा में स्कूल वैन को ट्रक ने मारी टक्कर, 7 घायल
पांढुर्णा में शुक्रवार शाम करीब 6 बजेमोहि घाट के फोरलेन हाईवे पर ट्रक ने स्कूल वैन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में कुल 7 बच्चे घायल हुए हैं। तीन को नागपुर रेफर किया गया है। बाकी 4 का इलाज सिविल अस्पताल में किया जा रहा है। गंभीर घायल बच्चों में यश पिता बबन बुवाडे, अमोल धोंडी और देवांशु बड़नगरे को नागपुर रेफर किया गया है। वहीं सांनवी पिता बालू कौशिक (3), हर्ष पिता बालू कौशिक (6), हार्दिक कौशिक (9) और नवांश ढोंढी का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है। सभी स्कूल बच्चे बैतूल जिले के मुलताई तहसील के खांबारा के निवासी हैं। जो तिंगाव की सियाराम इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ते हैं।
Follow the achchhikhabar.in MP channel on WhatsApp
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X