लंदन। ब्रिटिश संसद हाउस ऑफ कॉमंस में भारतीय मूल के सांसदों का दबदबा बढ़ गया है. ब्रिटेन में हुए आम चुनावों में कई भारतवंशियों ने जीत हासिल की है. इसमें कंजर्वेटिव पार्टी और लेबर पार्टी के भारतीय मूल के प्रत्याशियों को कामयाबी मिली है. कंजर्वेटिव पार्टी से रिषि सुनक, प्रीति पटेल शिवानी राजा, सुएला ब्रेवरमैन, गगन मोहिंद्रा ने जीत दर्ज की. वहीं लेबर पार्टी से कनिष्का नारायण, प्रीत कौर गिल, तनमनजीत सिंह धेसी, सोजन जोसेफ ने विजय प्राप्त की है।
ब्रिटेन के 2024 के चुनाव में रिकॉर्ड 107 भारतीय मूल के उम्मीदवारों ने हाउस ऑफ कॉमन्स की सीटों के लिए चुनावी मैदान में थे. इनमें से कई उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की.
कंजर्वेटिव पार्टी से भारतीय मूल के विजेता
रिषि सुनक ने उत्तरी इंग्लैंड के रिचमंड और नॉर्थालर्टन सीट से जीते. प्रीति पटेल ने एस्सेक्स के विथम सीट से जीत दर्ज की. शिवानी राजा ने लीसेस्टर ईस्ट सीट से विजय हासिल की. सुएला ब्रेवरमैन ने फेयरम और वाटरलूविल सीट से जीत हासिल की. गगन मोहिंद्रा ने साउथ वेस्ट हर्टफोर्डशायर सीट से विजय प्राप्त की.
लेबर पार्टी के इन भारतवंशी नेताओं को मिली जीत
कंजर्वेटिव के साथ-साथ लेबर पार्टी के भी कई भारतीय मूल के नेताओं ने जीत प्राप्त की है. लेबर पार्टी के नवेंदु मिश्रा ने स्टॉकपोर्ट से जीत हासिल की. वेलेरी वेज ने जीत दर्ज की. लीसा नंदी ने विगन सीट से जीत हासिल की. प्रीति कौल ने बर्मिंघम एजबेस्टन से तो तन्मजीत सिंह ने स्लॉग से जीत का परचम लहराया है. नादिया व्हिट्टोम ने नॉटिंघम ईस्ट सीट से लेबर पार्टी का झंडा गाड़ा है. वहीं इफोर्ड साउथ से जस अथवाल, साउथहेम्पटन टेस्ट सीट से सतवीर कौर, डर्बी साउथ से बैगी शंकर, वोल्वेरहेम्पटन वेस्ट से वरिंदर जस और हदर्सफील्ड सीट से हरप्रीत उप्पल ने जीत हासिल की. स्मैथविक सीट से गुरिंदर जोसन, वेल ऑफ ग्लेमॉर्गन सीट से कनिष्का नारायण तो डुडले सीट से सोनिया कुमार ने जीत दर्ज की. सुरीना ब्रेकनब्रिज ने वोल्वेरहेम्पटन नॉर्थ ईस्ट सीट से, किरिथ एंटविस्टल ने बोल्टोन नॉर्थ ईस्ट से, जीवुन संधेर ने लोफबोरोग सीट से और एशफोर्ड सीट पर सोजन जोसफ ने विजय दर्ज की है.