• Sun. Dec 22nd, 2024

Bigg Boss OTT 3: चबाकर थूकूंगा तुमको…रैपर नैजी ने एल्विश यादव के दोस्त को दे डाली धमकी | bigg boss ott 3 rapper naezy big fight with elvish yadav friend lovekesh kataria

ByCreator

Jul 5, 2024    150860 views     Online Now 224
Bigg Boss OTT 3: चबाकर थूकूंगा तुमको...रैपर नैजी ने एल्विश यादव के दोस्त को दे डाली धमकी

आपस में टकराए नैजी और लवकेश Image Credit source: सोशल मीडिया

बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में हर दिन नए ट्विस्ट और टर्न्स आते रहते हैं. इस घर में ‘गली बॉय’ रैपर नैजी की भी एंट्री हुई है. नैजी का असली नाम ​​नावेद शेख है. बिग बॉस में शामिल हुए बाकी कंटेस्टेंट के मुकाबले नैजी थोड़े अलग हैं और नैजी की कुछ आदतें एल्विश यादव के दोस्त और बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट लवकेश कटारिया को बिलकुल भी पसंद नहीं हैं. जब लवकेश ने नैजी के सामने ये बात रखने की कोशिश की तब नैजी उन पर गुस्सा हो गए और दोनों के बीच बहुत बड़ा झगड़ा हुआ.

नैजी और लवकेश के बीच का झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों हाथापाई पर उतर आए. जब लवकेश ने नैजी से पूछा कि तू है कौन? तब नैजी ने लवकेश को जवाब देते हुए कहा : मैं तो मैं हूं, लेकिन तुम कौन हो? गांवठी (गांव में रहने वाला) जाकर भैंस चरा. उनकी बातें सुनकर लवकेश ने नैजी को धक्का देते हुए कहा कि मैं तुम्हें राबटे मारूंगा. उनकी ये हरकत देखकर नैजी भी उन पर चिल्लाने लगे. गुस्से से लाल रैपर ने लवकेश को चैलेंज देते हुए कहा,’राबटा मारेगा? मार के बता.’

ये भी पढ़ें

दोनों को नहीं समझ आती एक-दूसरे की भाषा

आगे नैजी बोले, “तेरी औकात है क्या चने, तू च्युइंग गम है, चबाकर थूकूंगा तुम को.” दोनों एक-दूसरे पर हाथ उठाते इससे पहले विशाल पांडे और सना मकबूल ने उन्हें अलग कर दिया. दरअसल नैजी मुंबई की उन गलियों से हैं, जहां की हिंदी पूरी तरह से अलग है. लव कटारिया की हिंदी पर हरियाणवी भाषा का प्रभाव नजर आता है. दोनों की भाषा एक-दूसरे को समझ नहीं आती और यही वजह है कि बातों ही बातों में ये दोनों कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, जिसे सामने वाला गलत समझ लेता है. अब क्या इन दोनों के बीच चल रहा ये झगड़ा जल्द खत्म हो जाएगा या फिर ये किसी महायुद्ध की एक शुरुआत है, ये देखना दिलचस्प होगा.

See also  Airtel से हो गए परेशान? तो नोट कर लें BSNL में स्विच करने का तरीका | Airtel BSNL Port: How to Port Airtel Number into BSNL Check Process tips and tricks

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL