• Fri. Jan 3rd, 2025

निकाह में दूल्हा पक्ष ने कर दी ऐसी हरकत, रूठ गए मौलवी साहब और टूट गई शादी | Jaunpur Dulha dulhan groom side did such thing during marriage Maulvi Saheb got angry and nikah broke up stwtg

ByCreator

Jul 5, 2024    150855 views     Online Now 123
निकाह में दूल्हा पक्ष ने कर दी ऐसी हरकत, रूठ गए मौलवी साहब और टूट गई शादी

प्रतीकात्मक तस्वीर.

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में दूल्हा पक्ष ने शादी में ऐसी हरकत कर दी कि मौलवी साहब रूठ गए. उन्होंने निकाह करवाने से साफ इनकार दिया. दुल्हन पक्ष भी इस हरकत पर बारातियों पर खूब गुस्सा हुआ. दोनों पक्षों में फिर जमकर बवाल मचा. मामला पुलिस तक जा पहुंचा. थाने में कई घंटे तक पंचायत चली. फिर बिना दुल्हन ही दूल्हे को बारात वापस ले जानी पड़ी.

मामला बक्शा थानाक्षेत्र के बरपुर गांव का है. यहां बीती रात आई बरातियों ने डीजे बजाना शुरू कर दिया. इससे लड़की वाले और मौलवी साहब नाराज हो गए. उन्होंने बारातियों से कहा कि डीजे बंद करो. लेकिन बाराती नहीं माने. वो डीजे बजाते रहे. इसके बाद दोनों पक्षों में बहस-बाजी के बाद मारपीट शुरू हो गई. मौलवी साहब भी बिना निकाह करवाए वहां से चले गए.

किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस दोनों पक्ष के कुछ लोगों को थाने ले आई. वहां काफी देर तक दोनों पक्षों में बहसबाजी हुई. इसके बाद दुल्हन वालों ने शादी से इनकार कर दिया. बारात को बिना दुल्हन के ही वापस लौटना पड़ा.

ये भी पढ़ें

लड़के वाले लाए थे डीजे

पुलिस के मुताबिक, शादी से पहले मौलवी ने कहा था कि डीजे बजेगा तो हम भी नहीं आएंगे. इस पर दोनों पक्षों में दो दिन पहले ही सहमति बनी थी. लेकिन सहमति पर अमल नहीं हो सका. डीजे बजा तो मामला बिगड़ गया. सिकरारा थाना क्षेत्र के बरौली गांव निवासी शकील की शादी बक्शा थाना क्षेत्र के बरपुर गांव निवासी मुस्तफा की बेटी के साथ तय थी. समय पर बारात पहुंची. इसके बाद निकाह की तैयारी शुरू हो गई. तभी लड़के वालों की तरफ से लाया गया डीजे बजने लगा.

See also  Starlink vs Jio : इन दोनों अरबपतियों में छिड़ेगा ‘ट्रेड वॉर’? भारत आने को बेताब स्टारलिंक, क्या जियो को मिलेगी कड़ी टक्कर...

वापस लौटी बारात

इस पर कन्या पक्ष के लोगों ने एतराज जताया. दोनों पक्षों में बात बढ़ी तो विवाद थाने पहुंच गया. दोनों पक्षों में असहमति बनने पर एक-दूसरे ने थाने पर ही आपस में सुलह-समझौता कर बिना शादी बरात वापस चली गई.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL