• Fri. Nov 8th, 2024

अमृतपाल और रशीद आज लेंगे लोकसभा सदस्य की शपथ, कोर्ट ने दी पैरोल | Amritpal and Rashid will take oath as Lok Sabha members today court grants parole

ByCreator

Jul 5, 2024    150842 views     Online Now 214
अमृतपाल और रशीद आज लेंगे लोकसभा सदस्य की शपथ, कोर्ट ने दी पैरोल

अमृतपाल सिंह को असम की डिब्रूगढ़ जेल में रखा गया है.Image Credit source: Getty Images

जेल में बंद कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह और आतंकवाद के वित्तपोषण के आरोपों का सामना कर रहे शेख अब्दुल रशीद आज (शुक्रवार) लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ लेंगे. जम्मू-कश्मीर के बारामूला से सांसद चुने गए रशीद आतंकवाद के वित्तपोषण के एक मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं. उन्हें इंजीनियर रशीद के नाम से भी जाना जाता है.

वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल ने हाल के संसदीय चुनावों में पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट से जीत दर्ज की थी.

अमृतसर में अधिकारियों ने कहा कि वर्तमान में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत नौ सहयोगियों के साथ असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल को चार दिन की पैरोल दी गई है ताकि वह लोकसभा सदस्य की शपथ ले सकें.

शपथ लेने के लिए रशीद को दो घंटे की हिरासत पैरोल दी गई है, जिसमें तिहाड़ से संसद तक का यात्रा समय शामिल नहीं है. वहीं अमृतपाल सिंह को चार दिन की हिरासत पैरोल दी गई है, जो आज से शुरू होगी. अमृतपाल सिंह को असम से दिल्ली लाया जाएगा और फिर वापस ले जाया जाएगा.

पैरोल अवधि के दौरान वे न तो किसी मुद्दे पर मीडिया से बात कर सकते हैं, न ही मीडिया को संबोधित कर सकते हैं और न ही कोई बयान दे सकते हैं. अदालती आदेशों के मुताबिक, उनके परिवार के सदस्य भी मीडिया में किसी भी तरह का बयान नहीं दे सकते.

See also  दुर्गा जी का तीसरा शक्तिरूप है मां चंद्रघण्टा, पूजन से समस्त पाप और बाधाए होती है विनश ... - Achchhi Khabar, हिंदी न्यूज़, Hindi Samachar

असम के एक अधिकारी ने बताया कि पंजाब पुलिस की आठ सदस्यीय टीम गुरुवार को अमृतपाल सिंह को संसद सदस्य के रूप में शपथ लेने के लिए दिल्ली ले जाने के लिए डिब्रूगढ़ पहुंची. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस दल दोपहर में डिब्रूगढ़ पहुंचा. अमृतपाल के वकील राजदेव सिंह खालसा ने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए उन्हें ‘सैन्य विमान’ से दिल्ली ले जाया जाएगा.

निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुने गए रशीद ने हालिया लोकसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला को हराकर बारामूला सीट पर जीत दर्ज की. चुनाव आयोग ने नवनिर्वाचित सांसद शेख अब्दुल रशीद को जम्मू कश्मीर में बारामूला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए उनके चुनावी खर्च विवरण में अधिक विसंगति को लेकर एक नोटिस भेजा था. इनके अलावा, टीएमसी के शत्रुघ्न सिन्हा को भी अभी संसद के निचले सदन के सदस्य के रूप में शपथ नहीं ली है.

[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X

Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x
NEWS VIRAL