क्या स्टॉक मार्केट में बनेगा नया रिकॉर्ड?Image Credit source: Unsplash
भारतीय शेयर बाजार का आकार 5 ट्रिलियन यानी 5 लाख करोड़ रुपए के लेवल को पार कर चुका है. लोकसभा चुनाव के परिणाम आने से पहले रिकॉर्ड ग्रोथ दर्ज करने बाद अब बाजार को मोदी 3.0 के पहले बजट का इंत?जार है. ये इस महीने के आखिर तक पेश हो सकता है. तो क्या इस बार शेयर बाजार बजट के ऐलानों पर नया रिकॉर्ड बनाएगा?
मार्केट में तेजी का मोमेंटम बना हुआ है. गुरुवार को भी सेंसेक्स में ग्रोथ दर्ज की गई और ये 80,000 पॉइंट के ऊपर जाकर बंद हुआ. अब देखना ये है कि बजट की घोषणाएं बाजार को कहां ले जाती हैं और आम निवेशकों का कितना फायदा करवाती हैं.
मार्केट में 20% ग्रोथ की उम्मीद
एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर सरकार अपने कैपिटल एक्सपेंडिचर को बरकरार रखती है. साथ ही कॉरपोरेट कंपनियों की कमाई इसी तरह चलती रहती है, तो इस साल के अंत तक बाजार से 20% का रिटर्न मिल सकता है. इसे लेकर ब्लूमबर्ग ने एक सर्वे भी किया है.
ये भी पढ़ें
बजट में सरकार का फोकस
इस बार बजट में सरकार का फोकस कंज्यूमर स्पेंडिंग को बढ़ाने पर रहने वाला है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पूर्व अलग-अलग सेक्टर के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात की और सभी सेक्टर्स की ओर से देश में डिमांड बढ़ाने के लिए अनुरोध किया है. इसलिए सरकार बजट को डिमांड साइड रख सकती है.
साथ ही सरकार अपने पिछले बजट की तरह इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर खर्च को जारी रख सकती है. पिछले बजट में ही सरकार ने कैपिटल एक्सपेंडिचर का बजट 10 लाख करोड़ रुपए से अधिक रखा था. इसलिए एक्सपर्ट्स का मानना है कि इससे जुड़े ऐलान बजट में हो सकते हैं और बजट की घोषणाओं से बाजार नया रिकॉर्ड बना सकता है.
मार्केट को लेकर क्या कहता है सर्वे?
ब्लूमबर्ग के एक सर्वे में मार्केट से जुड़े बिजनेसमैन, स्ट्रेटेजिस्ट और इंवेस्टर्स से बाजार की ग्रोथ को लेकर रायशुमारी की. इसमें करीब 50% का मानना है कि दिसंबर 2024 के अंत तक Nifty 50 26,000 पॉइंट को क्रॉस कर सकता है. अभी 6 महीने के अंदर ही 2024 में मार्केट 12 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज कर चुका है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login