Raipur News: प्रतीक चौहान. रायपुर. खाद्य विभाग की टीम ने बैद्यनाथ पारा की एक बिरयानी हाउस में गंदगी की शिकायत पर छापा मारा. वहां से खाद्य विभाग की टीम ने खाने के सैंपल जब्त किए है. अधिकारियों के मुताबिक वहां बड़ी मात्रा में खराब क्वालिटी का चिकन और मटन मिला है, जिसे नष्ट करने की तैयारी है.
बता दें कि खाद्य विभाग लगातार खाद्य पदार्थ की सैंपलिंग कर रहा है. पिछले दिनों अशोका बिरयानी में भी खाद्य विभाग की टीम को खराब क्वालिटी का नॉन वेज मिला था. विभाग के मुताबिक ये कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.
टीम ने दो दिनों पहले ही खराब क्वालिटी की मलाई करीब 50 किलो नष्ट कराई थी.