लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड की जांच के लिए राज्य सरकार ने न्यायिक आयोग का गठन किया है. इलाहाबाद हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति बृजेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम बनाई है. जिसमें सेवानिवृत्त आईएएस हेमंत राव और सेवानिवृत्त डीजी भवेश कुमार सिंह को शामिल किया गया है. इस संबंध में अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने आदेश जारी किया है.
बता दें कि आयोग को दो महीने के अंदर अपनी रिपोर्ट देगी होगी. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ योगी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और घायलों से मुलाकात की. सीएम के अलावा राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने हाथरस भगदड़ की घटना स्थल का दौरा किया.
गौरतलब है कि हाथरस जिले के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के फुलरई गांव में मंगलवार को भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ मच गई. इसमें पैरों से कुचलकर बच्चे, महिलाओं सहित 121 लोगों बेमौत मारे गए. हादसे के बाद सत्संग करने पहुंचे भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि मौके से फरार है. अभी तक इस बाबा के खिलाफ एफआईआर तक नहीं हुई है.
Follow the achchhikhabar.in MP channel on WhatsApp
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X