राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा
Rajasthan Cabinet Meeting: राजस्थान में मंगलवार को बीजेपी सरकार की अहम कैबिनेट बैठक हुई. विधानसभा सत्र शुरू होने के एक दिन पहले हुई इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कैबिनेट मंत्रियों से चर्चा के बाद कई अहम फैसले लिए हैं.
राजस्थान विधानसभा का सत्र 3 जुलाई से शुरू होने जा रहा है, जिसमें भजनलाल शर्मा की अगुवाई वाली बीजेपी सरकार अपना बजट पेश करने वाली है. विधानसभा सत्र से पहले हुए इस बैठक में गहलोत सरकार में बनाए गए गांधी वाटिका न्यास को भंग किया गया. प्रदेश में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट और फ्लाइंग स्कूल खोले जाने के साथ ही कई फैसले लिए गए.
गांधी वाटिका न्यास को किया गया भंग
भजनलाल सरकार ने पिछले साल कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार में बनाए गए गांधी वाटिका न्यास को भंग किया गया. इस पर राजस्थान के संसदीय कार्य मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि गांधी वाटिका अपने कार्य को निरंतर चालू रखेगी, उसके भवन का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. उन्होंने कहा कि इस बिल सिर्फ न्यास के गठन के समय पर लागू हुए एक्ट को रिपील किया गया है.
उन्होंने कहा कि इस न्यास के स्थान पर सरकार नए दिशा में काम कर इसे और बेहतर बनाकर जनता में संदेश देंगी. उन्होंने कहा कि गांधी जी के विचार और सिद्धांत जारी रखे जाएंगे, म्यूजियम पहले की तरह काम करता रहेगा. जयपुर के सेंट्रल पार्क में बनी ‘गांधी वाटिका’ न्यास का उद्घाटन तत्कालीन सीएम अशोक गहलोत, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने किया था.
ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट और फ्लाइंग स्कूल खोले जाएंगे
सीएम भजनलाल शर्मा की अगुवाई वाले इस कैबिनेट बैठक में कोटा में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाने पर मुहर लगी है. बीजेपी नेता और मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट नए सिरे से शुरू होगा, इसे लेकर अगस्त में MOU होगा. उन्होंने कहा कि राजस्थान के कुछ एयरपोर्ट पर कार्गो फैसिलिटी भी शुरू होगी. पुरानी आउट ऑफ यूज हवाई पट्टियों का सुधार होगा. बीजेपी नेता ने राज्य नेतीन फ्लाइंग स्कूल खोले जाने की भी बात की.
ये भी पढ़ें- आदमखोर जानवर की तरह कांग्रेस के मुंह झूठ का खून लग गया है, इनको झूठ का शाप तबाह कर देगाः पीएम मोदी
उन्होंने कहा कि राजस्थान के तीन जिलों भीलवाड़ा, किशनगढ़ और झालावाड़ में फ्लाइंग स्कूल खोले जाएंगे. अब तक राज्य में एक भी एविएशन स्कूल नहीं थे. उन्होंने कहा कि राजस्थान बिजली उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा. इसके लिए बिजली विभाग में 2 लाख करोड़ के MOU हो चुके. कैबिनेट बैठक में जयपुर में एयरो सिटी तैयार करने पर भी मुहर लगी है.
[ Achchhikhar.in Join Whatsapp Channal –
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X
Join Telegram – https://t.me/smartrservices
Join Algo Trading – https://smart-algo.in/login
Join Stock Market Trading – https://onstock.in/login
Join Social marketing campaigns – https://www.startmarket.in/login