इदरीश मोहम्मद, पन्ना। मध्य प्रदेश में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन हादसे में कई लोग जान गवा रहे हैं. ताजा मामला पन्ना जिले से सामने आया है. जहां तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर ही गिर गई. इस हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना कोतवाली थाना अंतर्गत नेशनल हाइवे-39 की है. जहां आज रविवार को बारिश के चलते एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई. जिससे बाइक सवार एक अधेड़ व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस को दी.
इंदौर में पुलिस की कांबिंग गश्त: 250 से अधिक वारंट तामील, 226 बदमाशों पर की कार्रवाई
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. वहीं पुलिस मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है. मृतक और घायल मनोर ग्राम के बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि दोनों पन्ना जा रहे थे, इस दौरान वे हादसे का शिकार हो गए. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है.
कल से एमपी विधानसभा मानसून सत्र: 3 जुलाई को बजट होगा पेश, सदन में सरकार को घेरने की तैयारी में कांग्रेस
Follow the achchhikhabar.in MP channel on WhatsApp
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X