मुकेश मिश्रा, अशोकनगर। मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले में थाने में घुसकर आरक्षक से मारपीट का मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार देर रात की बताई गई है। मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने शासकीय काम में बाधा, मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।
दरअसल मामला जिले के कदवाया थाने का है जहां घुसकर आरक्षक से युवकों ने मारपीट की है। घटना शुक्रवार देर रात 10-11 बजे की बताई गई है। मारपीट का वीडियो एक दिन बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। एक्सीडेंट की जानकारी की बात कहकर थाने में पुलिसकर्मियों से युवक भिड़े थे। आरोपी युवक खुद को ओबीसी का जिलाध्यक्ष बताते हुए पुलिसकर्मियों को रौब दिखाया है। समाचार के लिखे जाने तक आरोपी युवकों की गिरफ्तारी हुई या नहीं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
ASI ने पत्रकार से की गाली गलौजः झूठे केस में फंसाकर जेल भिजवाने की दी धमकी
Follow the achchhikhabar.in MP channel on WhatsApp
https://www.whatsapp.com/channel/0029VaB80fC8Pgs8CkpRmN3X